नवादा: अपनी पत्नी को मायके से ले जाने नवादा आए युवक का शव रेल पटरी से बरामद किया गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. युवक के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है, वहीं ससुराल वालों का कहना है कि पति-पत्नी के बीच विवाद के बाद युवक ने आत्महत्या किया है.
रेल पटरी पर युवक का शव बरामद: यह घटना नवादा जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के सफीगंज गांव के समीप हुई है, जहां गया-किऊल रेलखंड पर ट्रेन से कटकर युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई. मृतक युवक की पहचान पटना जिले के चैनपुरा गांव निवासी उमेश महतो के पुत्र उपेंद्र कुमार के रूप में की गई है.
पत्नी को घर ले जाने आया था युवक: बताया जा रहा है कि युवक अपनी पत्नी को अपने घर साथ ले जाने के लिए ससुराल वारिसलीगंज के मसूदा गांव आया हुआ था. लेकिन पता नहीं क्या हुआ, जिसके बाद रेल पटरी पर ट्रेन से कटा शव मिला है. घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को मिली, तो पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
ससुराल वालों पर हत्या का आरोप: युवक के परिजनों का आरोप है कि ससुराल के लोगों ने हत्या को दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की है. ससुराल वालों ने युवक की हत्या कर शव को रेल पटरी पर फेंक दिया. वहीं ससुराल के लोगों का कहना है कि पति-पत्नी में विवाद हुआ था, जिसके बाद युवक ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या की है. फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर मौत की गुत्थी सुलझाने में जुट गई है.
"रेल पटरी से युवक का शव बरामद किया गया है. परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. वहीं ससुराल वाले आत्महत्या की बात कह रहे हैं. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही कुछ पता चलेगा."- पुलिस
ये भी पढ़ें: गया में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, हत्या या आत्महत्या में उलझी पुलिस - Gaya Dead Body Recovered