ETV Bharat / state

सैन्य पृष्ठभूमि के परिवार और युवाओं से मुलाकात करेगी यूथ कांग्रेस, अग्निपथ योजना के खिलाफ करेंगे सत्याग्रह - Uttarakhand Youth Congress

Nyay Ka Yudh campaign उत्तराखंड में यूथ कांग्रेस 'न्याय का युद्ध' अभियान शुरू करने जा रही है. इसके तहत कुमाऊं और गढ़वाल के लिए दो संयोजक बनाए गए हैं. इसमें यूथ कांग्रेस सेना की तैयारी कर रहे युवाओं, सैन्य पृष्ठभूमि से जुड़े परिवारों समेत आम लोगों से संवाद स्थापित करेगी और न्याय पत्र पर हस्ताक्षर करवाएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 12, 2024, 10:30 PM IST

Updated : Feb 12, 2024, 10:49 PM IST

अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस का सत्याग्रह

देहरादूनः उत्तराखंड कांग्रेस का युवा संगठन यूथ कांग्रेस अग्निपथ योजना को लेकर राज्य भर में अभियान चलाएगा और प्रदेश के युवाओं को आगाह करेगा. यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों का कहना है कि अग्निपथ योजना मात्र छलावा है. इससे युवाओं के सपने टूटे हैं.

यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर का कहना है कि आज सेना में भर्ती होना युवाओं के लिए अंतिम विकल्प बनकर रह गया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने अग्निपथ योजना के बहाने डेढ़ लाख से अधिक युवाओं के भविष्य को अंधेरे में धकेल दिया है. इन युवाओं को सेना में भर्ती के लिए अग्निपथ योजना लाने से पहले ही चयनित कर लिया गया था. लेकिन सरकार इस बीच अग्निपथ योजना लाई और ये युवा अपना सपना पूरा नहीं कर पाए. सरकार ने आज तक उन्हें ज्वाइनिंग लेटर नहीं दिया है.

भुल्लर ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि सेना बलों में भर्ती के लिए 2019 से 2022 के बीच पहले से चयनित लगभग डेढ़ लाख युवाओं को ज्वाइनिंग से वंचित कर दिया गया. इनमें एयरफोर्स के 7 हजार युवा शामिल थे, जिन्होंने अपनी सारी प्रक्रिया पूरी कर ली थी और केवल ज्वाइनिंग लेटर की प्रतीक्षा में थे. इन भर्तियों को अग्निपथ योजना के तहत रद्द कर दिया गया, जिसमें नर्सिंग असिस्टेंस आर्मी (मेडिकल कोर) के लगभग 2,500 नर्सिंग असिस्टेंट भी शामिल थे, जिन्हें भर्ती के बाद ज्वाइनिंग लेटर का इंतजार था. 2019 से 2021 के बीच आर्मी में की गई लगभग 97 भर्तियां भी रद्द की गईं, जिससे युवाओं से एकत्रित किया गया लगभग 100 करोड़ रुपए का शुल्क भी अनुत्तरित रह गया.

सुमित्तर भुल्लर ने कहा कि 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' में राहुल गांधी ने उन युवाओं से मुलाकात की है जो अपनी भर्ती का इंतजार कर रहे हैं. केंद्र सरकार के अन्याय के खिलाफ राहुल गांधी 31 जनवरी को बिहार की धरती से 'जय जवान अन्याय' के विरुद्ध 'न्याय का युद्ध' आंदोलन की शुरुआत कर चुके हैं.

यूथ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी शिवि चौहान ने भी अग्निपथ योजना को लेकर सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने बिहार की धरती से जय जवान आंदोलन की शुरुआत की है. राहुल गांधी ने इन युवाओं के साथ बातचीत करते हुए वादा किया है कि हम सड़क से लेकर संसद तक इस मुद्दे को उठाएंगे. यूथ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी ने राहुल गांधी के 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के तहत शुरू किए गए 'जय जवान अन्याय' के विरुद्ध 'न्याय का युद्ध' अभियान का ऐलान किया. इसके लिए गढ़वाल में नवीन रमोला और कुमाऊं में भुवन चौबे को संयोजक बनाया गया है.

शिवि चौहान का कहना है कि यूथ कांग्रेस सेना की तैयारी कर रहे युवाओं, सैन्य पृष्ठभूमि से जुड़े परिवारों समेत आम लोगों से संवाद स्थापित करेगी और न्याय पत्र पर हस्ताक्षर करवाएगी. इसके अलावा मार्च महीने में सत्याग्रह और 17 मार्च से 20 मार्च तक पदयात्राएं निकाली जाएगी. उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना से युवाओं का मोह भंग हो रहा है. यही कारण है कि आज सेना में भर्ती होने की दिलचस्पी घट रही है.

ये भी पढ़ें: चुनाव में अग्निपथ योजना को मुद्दा बनाएगी कांग्रेस, सत्ता में वापसी आने पर युवाओं को दिया पुरानी भर्ती का भरोसा

अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस का सत्याग्रह

देहरादूनः उत्तराखंड कांग्रेस का युवा संगठन यूथ कांग्रेस अग्निपथ योजना को लेकर राज्य भर में अभियान चलाएगा और प्रदेश के युवाओं को आगाह करेगा. यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों का कहना है कि अग्निपथ योजना मात्र छलावा है. इससे युवाओं के सपने टूटे हैं.

यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर का कहना है कि आज सेना में भर्ती होना युवाओं के लिए अंतिम विकल्प बनकर रह गया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने अग्निपथ योजना के बहाने डेढ़ लाख से अधिक युवाओं के भविष्य को अंधेरे में धकेल दिया है. इन युवाओं को सेना में भर्ती के लिए अग्निपथ योजना लाने से पहले ही चयनित कर लिया गया था. लेकिन सरकार इस बीच अग्निपथ योजना लाई और ये युवा अपना सपना पूरा नहीं कर पाए. सरकार ने आज तक उन्हें ज्वाइनिंग लेटर नहीं दिया है.

भुल्लर ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि सेना बलों में भर्ती के लिए 2019 से 2022 के बीच पहले से चयनित लगभग डेढ़ लाख युवाओं को ज्वाइनिंग से वंचित कर दिया गया. इनमें एयरफोर्स के 7 हजार युवा शामिल थे, जिन्होंने अपनी सारी प्रक्रिया पूरी कर ली थी और केवल ज्वाइनिंग लेटर की प्रतीक्षा में थे. इन भर्तियों को अग्निपथ योजना के तहत रद्द कर दिया गया, जिसमें नर्सिंग असिस्टेंस आर्मी (मेडिकल कोर) के लगभग 2,500 नर्सिंग असिस्टेंट भी शामिल थे, जिन्हें भर्ती के बाद ज्वाइनिंग लेटर का इंतजार था. 2019 से 2021 के बीच आर्मी में की गई लगभग 97 भर्तियां भी रद्द की गईं, जिससे युवाओं से एकत्रित किया गया लगभग 100 करोड़ रुपए का शुल्क भी अनुत्तरित रह गया.

सुमित्तर भुल्लर ने कहा कि 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' में राहुल गांधी ने उन युवाओं से मुलाकात की है जो अपनी भर्ती का इंतजार कर रहे हैं. केंद्र सरकार के अन्याय के खिलाफ राहुल गांधी 31 जनवरी को बिहार की धरती से 'जय जवान अन्याय' के विरुद्ध 'न्याय का युद्ध' आंदोलन की शुरुआत कर चुके हैं.

यूथ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी शिवि चौहान ने भी अग्निपथ योजना को लेकर सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने बिहार की धरती से जय जवान आंदोलन की शुरुआत की है. राहुल गांधी ने इन युवाओं के साथ बातचीत करते हुए वादा किया है कि हम सड़क से लेकर संसद तक इस मुद्दे को उठाएंगे. यूथ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी ने राहुल गांधी के 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के तहत शुरू किए गए 'जय जवान अन्याय' के विरुद्ध 'न्याय का युद्ध' अभियान का ऐलान किया. इसके लिए गढ़वाल में नवीन रमोला और कुमाऊं में भुवन चौबे को संयोजक बनाया गया है.

शिवि चौहान का कहना है कि यूथ कांग्रेस सेना की तैयारी कर रहे युवाओं, सैन्य पृष्ठभूमि से जुड़े परिवारों समेत आम लोगों से संवाद स्थापित करेगी और न्याय पत्र पर हस्ताक्षर करवाएगी. इसके अलावा मार्च महीने में सत्याग्रह और 17 मार्च से 20 मार्च तक पदयात्राएं निकाली जाएगी. उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना से युवाओं का मोह भंग हो रहा है. यही कारण है कि आज सेना में भर्ती होने की दिलचस्पी घट रही है.

ये भी पढ़ें: चुनाव में अग्निपथ योजना को मुद्दा बनाएगी कांग्रेस, सत्ता में वापसी आने पर युवाओं को दिया पुरानी भर्ती का भरोसा

Last Updated : Feb 12, 2024, 10:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.