ETV Bharat / state

''नौकरी दो, नशा नहीं'' अभियान से बीजेपी को घेरेगी यूथ कांग्रेस, चार दिसंबर को सचिवालय कूच का ऐलान - YOUTH CONGRESS PROTEST

यूथ कांग्रेस, बीजेपी सरकार के खिलाफ ''नौकरी दो नशा नहीं'' अभियान चलाने जा रही है. इसको लेकर देहरादून में बड़ा प्रदर्शन भी किया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 29, 2024, 3:48 PM IST

देहरादून: कांग्रेस एक बार फिर से बेरोजगारी के मुद्दों पर बीजेपी सरकार के घेरने की तैयारी कर चुकी है. इसी क्रम में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता ने ''नौकरी दो नशा नहीं'' अभियान के तहत आगामी चार दिसंबर को सचिवालय कूच किए जाने का ऐलान किया है.

युवा कांग्रेस इस अभियान के साथ रोजगार के मुद्दे पर सरकार को घेरेगी. इसको लेकर एक खास रणनीति तैयार की गई है. युवा कांग्रेस नौकरी दो, नशा नहीं अभियान को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों मे शुरू करने की तैयारी कर रही है. यह ऐलान शुक्रवार को युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी शिवि चौहान और प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर ने संयुक्त रूप से किया.

सुमित्तर भुल्लर ने मीडिया से कहा कि बीजेपी के केंद्र और राज्य सरकार के कार्यकाल में युवाओं को नौकरियां नहीं मिल रही हैं. ऐसे हालात में बेरोजगार युवा नशे के दलदल में फंसते जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि युवाओं में बढ़ता नशा एक बहुत बड़ी समस्या बनता जा रहा है. इसी नशे की वजह से आए दिन युवाओं की दुर्घटनाओं में मौत भी हो रही है.

वहीं समाज में अपराध लगातार बढ़ता जा रहा है. इन सभी समस्याओं का केवल एक ही समाधान है कि युवाओं को नशे की प्रवृत्ति से दूर किया जा सके. सरकार को नशे के तस्करों के खिलाफ सख्त अभियान चलाने की जरूरत है, लेकिन सरकार युवाओं को रोजगार देने के नाम पर सिर्फ धोखा दे रही है.

इसी दिशा में अब यूथ विंग, यूथ कांग्रेस ने प्रदर्शन की तैयारी कर ली है. इस अभियान के तहत आगामी 4 तारीख को युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में सचिवालय कूच करने जा रहे हैं. इसमें हाल ही में नियुक्त किए गए राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभानु चिब भी शामिल होंगे. वहीं शिवि चौहान ने बताया कि इस अभियान को प्रदेश के हर जिला और विधानसभा क्षेत्र में बड़े स्तर पर चलाया जाएगा.

पढ़ें---

देहरादून: कांग्रेस एक बार फिर से बेरोजगारी के मुद्दों पर बीजेपी सरकार के घेरने की तैयारी कर चुकी है. इसी क्रम में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता ने ''नौकरी दो नशा नहीं'' अभियान के तहत आगामी चार दिसंबर को सचिवालय कूच किए जाने का ऐलान किया है.

युवा कांग्रेस इस अभियान के साथ रोजगार के मुद्दे पर सरकार को घेरेगी. इसको लेकर एक खास रणनीति तैयार की गई है. युवा कांग्रेस नौकरी दो, नशा नहीं अभियान को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों मे शुरू करने की तैयारी कर रही है. यह ऐलान शुक्रवार को युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी शिवि चौहान और प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर ने संयुक्त रूप से किया.

सुमित्तर भुल्लर ने मीडिया से कहा कि बीजेपी के केंद्र और राज्य सरकार के कार्यकाल में युवाओं को नौकरियां नहीं मिल रही हैं. ऐसे हालात में बेरोजगार युवा नशे के दलदल में फंसते जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि युवाओं में बढ़ता नशा एक बहुत बड़ी समस्या बनता जा रहा है. इसी नशे की वजह से आए दिन युवाओं की दुर्घटनाओं में मौत भी हो रही है.

वहीं समाज में अपराध लगातार बढ़ता जा रहा है. इन सभी समस्याओं का केवल एक ही समाधान है कि युवाओं को नशे की प्रवृत्ति से दूर किया जा सके. सरकार को नशे के तस्करों के खिलाफ सख्त अभियान चलाने की जरूरत है, लेकिन सरकार युवाओं को रोजगार देने के नाम पर सिर्फ धोखा दे रही है.

इसी दिशा में अब यूथ विंग, यूथ कांग्रेस ने प्रदर्शन की तैयारी कर ली है. इस अभियान के तहत आगामी 4 तारीख को युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में सचिवालय कूच करने जा रहे हैं. इसमें हाल ही में नियुक्त किए गए राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभानु चिब भी शामिल होंगे. वहीं शिवि चौहान ने बताया कि इस अभियान को प्रदेश के हर जिला और विधानसभा क्षेत्र में बड़े स्तर पर चलाया जाएगा.

पढ़ें---

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.