ETV Bharat / state

महिला अपराधों के खिलाफ यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन, गांधी पार्क में धरना देते सरकार को बताया जिम्मेदार - Youth Congress Protest - YOUTH CONGRESS PROTEST

Youth Congress Protest in Udham Singh Nagar रुद्रपुर गांधी पार्क में युवा कांग्रेस ने बढ़ रहे महिला अपराधों के खिलाफ एक दिवसीय धरना दिया. यूथ कांग्रेस ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों पर सरकार खामोश है.

Youth Congress Protest in Udham Singh Nagar
महिला अपराधों के खिलाफ यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन (PHOTO- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 25, 2024, 8:10 PM IST

Updated : Aug 25, 2024, 8:18 PM IST

महिला अपराधों के खिलाफ यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन (VIDEO- ETV Bharat)

रुद्रपुरः उत्तराखंड में महिलाओं पर हो रहे अपराध को लेकर यूथ कांग्रेस ने रुद्रपुर में एक दिवसीय धरना दिया. कार्यक्रम में कांग्रेस के किच्छा और जसपुर विधायक भी मौजूद रहे. यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में महिला अपराधों के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं और प्रदेश सरकार अपनी जिम्मेदारियों से पीछे हट रही है.

प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था और महिलाओं पर हो रहे अपराध के विरोध में रविवार को यूथ कांग्रेस द्वारा रुद्रपुर के गांधी पार्क में विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों के द्वारा प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. उन्होंने उधमसिंह नगर पुलिस के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की. इस दौरान जिले के किच्छा विधानसभा से कांग्रेस विधायक तिलकराज बेहड़ और जसपुर विधायक आदेश चौहान भी प्रदर्शन में मौजूद रहे.

धरना प्रदर्शन में यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर ने कहा कि प्रदेश में लगातार महिलाओं से संबंधित अपराधों की बढ़ोतरी हो रही है. लेकिन प्रदेश की सरकार इस पर चुप्पी साधे हुए है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था लड़खड़ा रही है. लेकिन सरकार अपनी जिम्मेदारी से पीछे हट रही है. उन्होंने कहा कि उधमसिंह नगर जनपद में बीते दिनों निजी अस्पताल की महिला कर्मचारी के साथ हत्या और रेप की घटना हुई, जिसमें पुलिस ने सही से खुलासा नहीं किया. उन्होंने पूरे प्रकरण में सीबीआई जांच की मांग की है.

कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ ने कहा कि न्याय के खिलाफ लड़ाई लड़नी चाहिए, ये हम सब की जिम्मेदारी है. उन्होंने एसएसपी की कार्यशाली पर भी सवाल खड़े किए.

ये भी पढ़ेंः देहरादून गैंगरेप मामला, देहरादून से दिल्ली तक जुटाये गये सबूत, जल्द चार्जशीट दाखिल करेगी

महिला अपराधों के खिलाफ यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन (VIDEO- ETV Bharat)

रुद्रपुरः उत्तराखंड में महिलाओं पर हो रहे अपराध को लेकर यूथ कांग्रेस ने रुद्रपुर में एक दिवसीय धरना दिया. कार्यक्रम में कांग्रेस के किच्छा और जसपुर विधायक भी मौजूद रहे. यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में महिला अपराधों के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं और प्रदेश सरकार अपनी जिम्मेदारियों से पीछे हट रही है.

प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था और महिलाओं पर हो रहे अपराध के विरोध में रविवार को यूथ कांग्रेस द्वारा रुद्रपुर के गांधी पार्क में विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों के द्वारा प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. उन्होंने उधमसिंह नगर पुलिस के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की. इस दौरान जिले के किच्छा विधानसभा से कांग्रेस विधायक तिलकराज बेहड़ और जसपुर विधायक आदेश चौहान भी प्रदर्शन में मौजूद रहे.

धरना प्रदर्शन में यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर ने कहा कि प्रदेश में लगातार महिलाओं से संबंधित अपराधों की बढ़ोतरी हो रही है. लेकिन प्रदेश की सरकार इस पर चुप्पी साधे हुए है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था लड़खड़ा रही है. लेकिन सरकार अपनी जिम्मेदारी से पीछे हट रही है. उन्होंने कहा कि उधमसिंह नगर जनपद में बीते दिनों निजी अस्पताल की महिला कर्मचारी के साथ हत्या और रेप की घटना हुई, जिसमें पुलिस ने सही से खुलासा नहीं किया. उन्होंने पूरे प्रकरण में सीबीआई जांच की मांग की है.

कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ ने कहा कि न्याय के खिलाफ लड़ाई लड़नी चाहिए, ये हम सब की जिम्मेदारी है. उन्होंने एसएसपी की कार्यशाली पर भी सवाल खड़े किए.

ये भी पढ़ेंः देहरादून गैंगरेप मामला, देहरादून से दिल्ली तक जुटाये गये सबूत, जल्द चार्जशीट दाखिल करेगी

Last Updated : Aug 25, 2024, 8:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.