ETV Bharat / state

NEET परीक्षा दोबारा कराने की मांग पर अड़े यूथ कांग्रेसी, प्रगति मैदान में किया प्रदर्शन - Youth Congress protest - YOUTH CONGRESS PROTEST

Youth Congress protest: NEET परीक्षा दोबारा कराने की मांग को लेकर यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रगति मैदान में प्रदर्शन किया. यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि पिछले 7 साल में 70 पेपर लीक हो चुके हैं और केंद्र की सरकार इन पर कोई काम नहीं कर पाई है. ऐसे में नीट की परीक्षा दोबारा कराई जानी चाहिए.

YOUTH CONGRESS PROTEST
प्रगति मैदान में यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन (SOURCE: ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 18, 2024, 2:19 PM IST

नई दिल्ली: नीट पेपर लीक मामले को लेकर छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और अदालत से मांग की है कि कथित पेपर लीक को देखते हुए फिर से एग्जाम करवाया जाए. फिलहाल मामला सुप्रीम कोर्ट में है तो सड़कों पर कांग्रेस का प्रदर्शन जारी है. आज यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नीट परीक्षा को लेकर प्रदर्शन किया. यह फ्लैश प्रोटेस्ट कांग्रेस यूथ कार्यकर्ताओं की ओर से किया गया. दिल्ली के प्रगति मैदान भारत मंडपम के बाहर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एक बड़ा सा बैनर पोस्टर लेकर सड़कों पर प्रोटेस्ट किया. यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता नीट की परीक्षा दोबारा कराए जाने की मांग कर रहे हैं.

प्रदर्शनकारियों कार्यकर्ताओं के हाथ में पोस्टर्स पर साफ लिखा है कि पिछले 7 साल में 70 पेपर लीक हो चुके हैं और केंद्र की सरकार इन पर कोई काम नहीं कर पाई है. वहीं याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि अगर री-एग्जाम होता है तो उससे करीब 1,00,000 छात्रों पर असर पड़ेगा, लेकिन कोर्ट ने कहा कि 1 लाख नहीं कहा जा सकता क्योंकि परीक्षा में 23 लाख छात्र बैठे थे. अगर इम्तिहान होगा तो फिर से सभी छात्रों को मौका मिलेगा. याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि ऐसे में दोषियों की पहचान करना बहुत मुश्किल हो जाएगा.

नई दिल्ली: नीट पेपर लीक मामले को लेकर छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और अदालत से मांग की है कि कथित पेपर लीक को देखते हुए फिर से एग्जाम करवाया जाए. फिलहाल मामला सुप्रीम कोर्ट में है तो सड़कों पर कांग्रेस का प्रदर्शन जारी है. आज यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नीट परीक्षा को लेकर प्रदर्शन किया. यह फ्लैश प्रोटेस्ट कांग्रेस यूथ कार्यकर्ताओं की ओर से किया गया. दिल्ली के प्रगति मैदान भारत मंडपम के बाहर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एक बड़ा सा बैनर पोस्टर लेकर सड़कों पर प्रोटेस्ट किया. यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता नीट की परीक्षा दोबारा कराए जाने की मांग कर रहे हैं.

प्रदर्शनकारियों कार्यकर्ताओं के हाथ में पोस्टर्स पर साफ लिखा है कि पिछले 7 साल में 70 पेपर लीक हो चुके हैं और केंद्र की सरकार इन पर कोई काम नहीं कर पाई है. वहीं याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि अगर री-एग्जाम होता है तो उससे करीब 1,00,000 छात्रों पर असर पड़ेगा, लेकिन कोर्ट ने कहा कि 1 लाख नहीं कहा जा सकता क्योंकि परीक्षा में 23 लाख छात्र बैठे थे. अगर इम्तिहान होगा तो फिर से सभी छात्रों को मौका मिलेगा. याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि ऐसे में दोषियों की पहचान करना बहुत मुश्किल हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- NEET UG 2024 पर सीजेआई ने कहा- पुन: परीक्षा का आदेश भी देंगे जब बड़े पैमाने पर गड़बड़ी साबित होगी

ये भी पढ़ें- NEET 2024: NTA का नया कारनामा, छात्रा को नई मार्कशीट जारी की, अंक घटाकर 640 से 172 किया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.