देहरादून: यूथ कांग्रेस ने उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग द्वारा राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के विभिन्न पदों पर आयोजित की जा रही परीक्षाओं में धांधली का आरोप लगाया है. इसके साथ ही यूथ कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि अगर भर्ती परीक्षा को निरस्त नहीं किया गया तो UKSSSC कार्यालय का घेराव किया जाएगा.
युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन भंडारी ने कहा राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग में 13 खाली पदों के लिए भर्तियां होनी है. जिसमें अनियमिताएं बरती गई हैं. उन्होंने कहा राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग सदस्य के कुल 13 रिक्त पदों पर छह और सात अप्रैल को परीक्षाएं करवाई गई. 25 जून से 28 जून तक लिखित परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों के साक्षात्कार परीक्षा संपादित की गई. इसके बाद उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से अंतिम सूची जारी की गई, लेकिन इसमें स्पष्ट अपारदर्शीता बरती गई है.
मोहन भंडारी ने कहा आयोग के सामान्य वर्ग में चार सदस्यों के लिए रिक्त पदों के सापेक्ष 8 अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है. अन्य पदों पर जारी की गई सूची पदों की कुल संख्या के बराबर ही है. जिन अभ्यर्थियों ने एक से अधिक पदों पर अपना आवेदन किया था उनका एक ही साक्षात्कार लिया गया, लेकिन, परिणाम में उन्हें अलग-अलग पदों पर अलग-अलग नंबर दिए गए हैं. उन्होंने कहा कुछ खास अभ्यर्थियों को लाभ पहुंचाने के लिए संपूर्ण परीक्षा प्रक्रिया में अनियमितता बरती गई है. युवा कांग्रेस ने सरकार से भर्ती प्रक्रिया को निरस्त करने की मांग की है. साथ ही इसकी उच्च स्तरीय जांच करने की बात भी कही है. यूथ कांग्रेस ने कहा अगर भर्ती परीक्षा को लेकर सरकार कोई कदम नहीं उठाती है तो युवा कांग्रेस को UkSSSC का घेराव करेगी.