कोरबा: युवा कांग्रेस और एनएसयूआई ने शहर के टीपीनगर चौक पर गृह मंत्री विजय शर्मा के लिए सद्बुद्धि यज्ञ किया. युवा कांग्रेस जिला महासचिव मधुसूदन दास और एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष दीपक वर्मा के नेतृत्व में यह प्रदर्शन किया गया. इनका आरोप है कि कवर्धा में पुलिस की प्रताड़ना से युवक प्रशांत साहू की मौत हो गई.
कार्रवाई करने के बजाय प्रमोशन का तोहफा: सद्बुद्धि यज्ञ के दौरान युवा कांग्रेस जिला महासचिव मधुसूदन दास ने कहा कि प्रशांत साहू की पुलिस हिरासत में मौत के बाद से ही पुलिस मामले की लीपापोती में जुट गई थी. यही वजह है कि जिला जेल में प्रशांत की मौत के बाद बिना पंचनामा के शव को जिला अस्पताल के शव गृह में लाकर रख दिया गया था. पूरी तैयारी थी, रातों रात शव को ठिकाने लगवा दिया जाए, लेकिन इसकी जानकारी कांग्रेस और साहू समाज को मिल गई और पुलिस की बर्बरता सामने आ गई. कवर्धा के ऐसे एसपी को सरकार ने प्रमोशन दिया था.
अब प्रदेश के गृह मंत्री जांच की बात कर रहे हैं, लेकिन यह समझ से परे है कि लोहारीडीह आगजनी और हत्याकांड में जांच के बाद ग्रामीणों की गिरफ्तारी की गई थी. उस समय तो पुलिस, ग्रामीण महिला, पुरूष युवाओं यहां तक नाबालिगों को मारते-पीटते हुए गिरफ्तार कर रेंगाखार जंगल ले आई थी. पुलिस की इसी पिटाई से गंभीर रूप से घायल ग्रामीण प्रशांत साहू की जिला जेल में मौत हो गई. एसपी अभिषेक पल्लव पर कार्रवाई के बजाए उन्हें प्रमोशन का तोहफा दिया जा रहा है. -मधुसूदन दास, महासचिव यूथ कांग्रेस, कोरबा
सद्बुद्धि के लिए करवाया यज्ञ : एनएसयूआई जिलाध्यक्ष दीपक वर्मा ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था लचर हो चुकी है. प्रदेश की बीजेपी सरकार में अफसरवाद पूरी तरह से हावी हो चुकी है. पता नहीं कब तक इस प्रताड़ना में आमजनों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ेगा. हम मांग करते है कि तत्काल प्रभाव से जिम्मेदारी लेते हुए गृहमंत्री विजय शर्मा को इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्हें ईश्वर बुद्धि प्रदान करें और वह सही निर्णय लें. इसके लिए ही हमने सद्बुद्धि यज्ञ भी आज करवाया है.
बता दें कि इस दौरान सांसद प्रतिनिधि मंदीप शर्मा, दीपक दास महंत, कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष शब्बीर खान सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे. मामले में कांग्रेस ने गृहमंत्री से इस्तीफे की मांग की है.इस पूरे मामले में अब तक बीजेपी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.