ETV Bharat / state

लालकुआं में HM के छात्र ने की खुदकुशी, परिजनों ने लगाए ये गंभीर आरोप - Youth Suicide In Haldwani

Haldwani Lalkuan Youth Suicide Case हल्द्वानी लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में एक युवक ने खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि युवक के कमरे में विषाक्त की शीशी पड़ी थी. वहीं युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.

Haldwani Lalkuan Kotwali
हल्द्वानी लालकुआं कोतवाली (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 11, 2024, 8:38 PM IST

हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत घोड़ानाला निवासी होटल मैनेजमेंट कर रहे छात्र ने खुदकुशी कर ली. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. मृतक युवक के परिजनों ने 108 सेवा के कर्मचारियों पर नशे में धुत्त रहते हुए गंभीर हालत में युवक को देर से अस्पताल पहुंचाने का आरोप लगाया है.

युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं में भर्ती किया गया: बताया जा रहा है कि पश्चिमी राजीव नगर घोड़ानाला निवासी एक 24 वर्षीय युवक प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत हल्द्वानी कटघरिया में होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहा था. दोपहर सीने में तेज दर्द की शिकायत के दौरान परिजनों ने 108 सेवा एवं 112 सेवा दोनों में कॉल की. जब दोनों ही मौके पर तत्काल नहीं पहुंची तो परिजन युवक को ई-रिक्शा से लालकुआं लेकर आए, जहां पुलिस की 112 सेवा से युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं में भर्ती किया गया.

घटना के बाद युवक के परिवार में मातम: युवक के प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने परिजनों को युवक को हायर सेंटर सुशीला तिवारी चिकित्सालय ले जाने की सलाह दी. परिजनों का आरोप है कि 108 सेवा को सूचित करने के बाद भी मौके पर नहीं पहुंची. काफी देर बाद पहुंची 108 सेवा से युवक को सुशीला तिवारी चिकित्सालय ले जाया गया,जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं जवान बेटे की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. वहीं युवक के पिता का आरोप है कि 108 सेवा समय से पहुंचती तो क्या पता उनके बेटे की जान बच जाती. वहीं पुलिस घटना की जांच कर रही है.

पढ़ें-ऋषिकेश में युवक ने की खुदकुशी, पड़ताल में जुटी पुलिस

हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत घोड़ानाला निवासी होटल मैनेजमेंट कर रहे छात्र ने खुदकुशी कर ली. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. मृतक युवक के परिजनों ने 108 सेवा के कर्मचारियों पर नशे में धुत्त रहते हुए गंभीर हालत में युवक को देर से अस्पताल पहुंचाने का आरोप लगाया है.

युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं में भर्ती किया गया: बताया जा रहा है कि पश्चिमी राजीव नगर घोड़ानाला निवासी एक 24 वर्षीय युवक प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत हल्द्वानी कटघरिया में होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहा था. दोपहर सीने में तेज दर्द की शिकायत के दौरान परिजनों ने 108 सेवा एवं 112 सेवा दोनों में कॉल की. जब दोनों ही मौके पर तत्काल नहीं पहुंची तो परिजन युवक को ई-रिक्शा से लालकुआं लेकर आए, जहां पुलिस की 112 सेवा से युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं में भर्ती किया गया.

घटना के बाद युवक के परिवार में मातम: युवक के प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने परिजनों को युवक को हायर सेंटर सुशीला तिवारी चिकित्सालय ले जाने की सलाह दी. परिजनों का आरोप है कि 108 सेवा को सूचित करने के बाद भी मौके पर नहीं पहुंची. काफी देर बाद पहुंची 108 सेवा से युवक को सुशीला तिवारी चिकित्सालय ले जाया गया,जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं जवान बेटे की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. वहीं युवक के पिता का आरोप है कि 108 सेवा समय से पहुंचती तो क्या पता उनके बेटे की जान बच जाती. वहीं पुलिस घटना की जांच कर रही है.

पढ़ें-ऋषिकेश में युवक ने की खुदकुशी, पड़ताल में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.