चंपावत: जिले के बनबसा थाना क्षेत्र में यूपी निवासी एक युवक ने किराए के मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में खुदकुशी कर ली. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की पड़ताल की. पुलिस की प्रारंभिक जांच में पारिवारिक कलह घटना की वजह मानी जा रही है. फिलहाल पुलिस ने शव पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. साथ ही पुलिस युवक के आत्महत्या के कारणों की जांच में जुट गई है.
पारिवारिक कलह बताई जा रही वजह: चंपावत जिले के बनबसा थाना क्षेत्र में एक युवक ने खुदकुशी कर ली. घटना की सूचना मकान मालिक ने तत्काल पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. मृतक यूपी का निवासी बताया जा रहा है, जो बनबसा में किराए में रहता था. पुलिस द्वारा प्राथमिक दृष्टया में आत्महत्या का कारण पारिवारिक कलह बताया जा रहा है.
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस: बनबसा थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाड़ ने बताया कि बनबसा थाना क्षेत्र के डिग्री कॉलेज, चूना भट्टा के पास 35 वर्षीय रामपरवेश यादव पुत्र लालचंद यादव, निवासी ग्राम पोस्ट मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ उत्तर प्रदेश के आत्महत्या की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई. सूचना पाकर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. जिसके बाद शव को परिजनों के सुपुर्द किया गया. युवक यहां किराए पर रहता था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं घटना के बाद मृतक के घर में मातम छाया हुआ है.
ये भी पढ़ें-