नई दिल्ली: संगम विहार में बुधवार रात को करंट लगने से 18 वर्षीय एक युवकों की जान चली गई. युवक का नाम अनिल शाह बताया जा रहा है. स्वजनों ने स्थानीय दुकानदार पर लापरवाही का आरोप लगाकर संगम विहार थाने के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. मृतक के स्वजन ने दुकानदार के खिलाफ पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक, अनिल शाह परिवार के साथ संगम विहार में रहता था. वह मूलरूप से बिहार के सीतामढ़ी का रहने वाला था. संगम विहार में मूसलाधार बारिश की वजह से जलजमाव हो गया था. देर शाम अनिल गली नंबर 6 से गुजर रहा था. यहां पर भी पानी भरा था. पानी में पैर रखते ही युवक को करंट लगा, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई.
कूड़ा बीनने का काम करता था अनिल: घटना के बाद आसपास के लोगों की मदद से उसे नजदीक के अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अनिल के पिता मजदूरी करके परिवार का गुजारा करते हैं. वह संगम विहार में किराए के मकान में रहता था. अनिल कूड़ा बीनने का काम करता था.
दिल्ली-NCR में भारी बारिश से तबाही, 9 लोगों की मौत, सड़कें लबालब.. कई जगह ट्रैफिक जाम
दुकानदार पर लगाया लापरवाही का आरोप: अनिल के चाचा रामजी शाह ने बताया कि इस घटना से पहले भी दो लड़कियों को करंट का झटका लगा था. दुकानदार धीरज गुप्ता से बिजली कट करने के लिए कहा गया, लेकिन दुकानदार ने बात को अनसुना कर दिया. लोगों का आरोप है कि दुकानदार की लापरवाही से यह हादसा हुआ है. स्वजन व आसपास के लोगों ने संगम विहार थाने के बाहर प्रदर्शन किया. उन्होंने दुकानदार के खिलाफ शिकायत दी है.
मामले की पुष्टि करते हुए डीसीपी साउथ अंकित चौहान ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. स्वजन की शिकायत पर FIR दर्ज आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
10 लाख मुआवजा देने का वादा: घटना के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय विधायक दिनेश मोहनिया ने कहा कि हम पीड़ित परिवार के साथ हैं. इस पूरे मामले में हम पीड़ित परिवार को दिल्ली सरकार की तरफ से 10 लाख का मुआवजा दिलवाएंगे.
दिल्ली में एक और दर्दनाक हादसा, नाले में डूबने से मां-बच्चे की मौत, बाजार गई थी खरीदारी करने