ETV Bharat / state

नालंदा में प्रेमिका से मिलने पहुंचा था नाबालिग, भीड़ ने दबोचा, हाथ-पैर बांध कर की पिटाई फिर तपती धूप में छोड़ा - Talibani Justice In Nalanda - TALIBANI JUSTICE IN NALANDA

Love affair In Nalanda: नालंदा में भीड़ की तालिबानी इंसाफ देखने को मिला है. एक नाबालिग युवक को प्रेमिका के घर वालों ने रंगे हाथ दबोच लिया. इसके बाद भीड़ ने युवक का हाथ-पैर बांध पहले जमकर पिटाई की फिर तपती धूप में दरवाजे पर छोड़ दिया. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Love affair In Nalanda
नालंदा में युवक की पिटाई (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 21, 2024, 1:13 PM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को युवती के घर वालों ने बंधक बना लिया. जिसके बाद हाथ-पैर में रस्सी बांध उसकी पिटाई कर दी. मामला सारे थाना क्षेत्र के एक गांव का है. घटना मंगलवार की है. इसका वीडियो वायरल होने के बाद मामला सामने आया है. प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने घर से दो किलोमीटर दूर उसके गांव गया था. इसी दौरान लोगों ने पकड़ कर घटना को अंजाम दिया.

आपत्तिजनक हाल में मिला प्रेमी जोड़ा: किशोर के हाथ और पैर में रस्सी बांध दी है. किशोर बिन्द थाना क्षेत्र के एक गांव का है. दोनों के बीच पिछले 1 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था और दोनों नाबालिग है. लड़की के बुलाने पर किशोर उससे मिलने मंगलवार के दिन उसके घर पहुंचा था. लड़की के घर वालों ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया. इसके बाद घर वालों ने पहले लड़की की पिटाई की इसके बाद किशोर के हाथ पैर को रस्सी से बांध दिया. लड़का का भी जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद उसे गली में लाकर छोड़ दिया गया.

हाथ-पैर बांधकर नाबालिग की पिटाई: किसी ने इस बात की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस किशोर को अपने साथ ले गई. घटना के संबंध में सारे थानाध्यक्ष धर्मेश कुमार गुप्ता ने बताया कि ग्रामीणों से सूचना मिली थी कि एक लड़के को बंधक बनाकर उसकी पिटाई की जा रही है. गश्ती दल को घटनास्थल पर भेजा गया. जहां लड़के को घेरकर कुछ लोग खड़े थे, लड़के के हाथ और पैर रस्सी से बंधे थे.

"नाबालिग लड़के को थाने लगाया गया. जांच में यह बात सामने आई है कि वह लड़की से मिलने के लिए गांव गया था. फिलहाल कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. लड़के को थाने से छोड़ दिया गया है."-धर्मेश कुमार, थानाध्यक्ष, सारे

पढ़ें-Talibani justice in Nalanda: मोबाइल चोरी के आरोपी युवक को पीटा फिर बाल मुंडवाया

नालंदा: बिहार के नालंदा में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को युवती के घर वालों ने बंधक बना लिया. जिसके बाद हाथ-पैर में रस्सी बांध उसकी पिटाई कर दी. मामला सारे थाना क्षेत्र के एक गांव का है. घटना मंगलवार की है. इसका वीडियो वायरल होने के बाद मामला सामने आया है. प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने घर से दो किलोमीटर दूर उसके गांव गया था. इसी दौरान लोगों ने पकड़ कर घटना को अंजाम दिया.

आपत्तिजनक हाल में मिला प्रेमी जोड़ा: किशोर के हाथ और पैर में रस्सी बांध दी है. किशोर बिन्द थाना क्षेत्र के एक गांव का है. दोनों के बीच पिछले 1 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था और दोनों नाबालिग है. लड़की के बुलाने पर किशोर उससे मिलने मंगलवार के दिन उसके घर पहुंचा था. लड़की के घर वालों ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया. इसके बाद घर वालों ने पहले लड़की की पिटाई की इसके बाद किशोर के हाथ पैर को रस्सी से बांध दिया. लड़का का भी जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद उसे गली में लाकर छोड़ दिया गया.

हाथ-पैर बांधकर नाबालिग की पिटाई: किसी ने इस बात की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस किशोर को अपने साथ ले गई. घटना के संबंध में सारे थानाध्यक्ष धर्मेश कुमार गुप्ता ने बताया कि ग्रामीणों से सूचना मिली थी कि एक लड़के को बंधक बनाकर उसकी पिटाई की जा रही है. गश्ती दल को घटनास्थल पर भेजा गया. जहां लड़के को घेरकर कुछ लोग खड़े थे, लड़के के हाथ और पैर रस्सी से बंधे थे.

"नाबालिग लड़के को थाने लगाया गया. जांच में यह बात सामने आई है कि वह लड़की से मिलने के लिए गांव गया था. फिलहाल कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. लड़के को थाने से छोड़ दिया गया है."-धर्मेश कुमार, थानाध्यक्ष, सारे

पढ़ें-Talibani justice in Nalanda: मोबाइल चोरी के आरोपी युवक को पीटा फिर बाल मुंडवाया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.