ETV Bharat / state

बांसडीह में समाधान दिवस पर युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास, घायल युवक को पहुंचाया गया अस्पताल - Youth attempted suicide

बलिया जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. शनिवार को समाधान दिवस (Youth attempted suicide on Samadhan Diwas) में जमीन संबंधी विवाद लेकर पहुंचे युवक ने अधिकारियों के सामने आत्महत्या करने की कोशिश की.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 16, 2024, 7:31 PM IST

Updated : Mar 16, 2024, 7:43 PM IST

जानकारी देते डीएम रविन्द्र कुमार

बलिया/फर्रुखाबाद : जनपद में शनिवार को बांसडीह तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर भूमि विवाद को लेकर अपनी मां के साथ पहुंचे युवक ने आत्महत्या का प्रयास किया. अचानक घटना होने से भगदड़ मच गई. इस दौरान वहां मौजूद पुलिस अधिकारी ने युवक को रोकने की कोशिश की लेकिन तब तक युवक काफी जख्मी हो चुका था. पुलिसकर्मियों ने घायल युवक को आनन-फानन में बांसडीह पीएचसी पहुंचाया.

जानकारी के अनुसार, बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के पिंडहरा निवासी सनोज गोंड (25) पुत्र बेचू गोंड ने दो-तीन लोगों से मिलकर जमीन खरीदी थी. रास्ते और छज्जे का विवाद चल रहा था. समस्या की शिकायत तो युवक लगातार कर रहा था. लेकिन, प्रभावी कार्रवाई नहीं हो रही थी. शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत लेकर सनोज चौहान अपनी मां के साथ बांसडीह तहसील पर पहुंचा. उन्होंने कहा कि इस बार इंसाफ नहीं मिला तो आत्महत्या कर लेंगे. अधिकारी कुछ समझ पाते उससे पहले ही युवक ने खुद पर हमला कर लिया. कोतवाल स्वतंत्र कुमार सिंह सहित पुलिसकर्मियों ने युवक को पकड़ लिया और सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बांसडीह पहुंचाया. चिकत्सकों ने बताया कि युवक को मामूली चोटें लगी हैं. मरहम पट्टी कर युवक को घर भेज दिया गया है. इस मामले में डीएम रविन्द्र कुमार ने बताया कि युवक के समुचित इलाज के लिए डाॅक्टरों को निर्देश दिया गया है. उसकी शिकायत के त्वरित समाधान के लिए उपजिलाधिकारी को निर्देशित कर दिया गया है. वहीं, एसपी देवरंजन वर्मा ने बताया कि युवक का पट्टीदारों के साथ विवाद चल रहा था. पुलिस प्रशासन द्वारा भी कई बार मौके पर जाकर दोनों पक्षों से बात की गई थी. युवक द्वारा थाने पर भी कई बार हंगामा का प्रयास किया जा चुका है.

वृद्धा ने अधिकारियों से वार्ता के बाद खुद पर डाला पेट्रोल : यूपी के फर्रुखाबाद में शनिवार को तहसील सदर में चल रहे सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंची वृद्धा ने अधिकारियों से वार्ता के बाद खुद पर पेट्रोल डाल लिया. मौके पर मौजूद होमगार्ड ने महिला को पकड़ लिया. महिला के पेट्रोल डाल लेने की खबर मिलने पर अधिकारियों के होश उड़ गए. महिला को पुलिस ने लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया है. अधिकारियों ने कहा कि जल्द ही इसका निस्तारण कराया जाएगा. तहसील सदर के कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम पिपरगांव जनवरी बेगम पत्नी अल्लादीन ने तहसील दिवस में पंहुचकर शिकायत की है. उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि उसके घर के बाहर भूमि पर ग्राम प्रधान कुंतेश यादव जबरन सरकारी सड़क बनवा रहा है. जबकि, उसका भूमि को लेकर मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है. एसडीएम गजराज सिंह से शिकायत करने के बाद महिला तहसील सभागार से बाहर निकली और शाल में लेकर आई पेट्रोल को उसने अपने ऊपर डाल लिया. यह देखकर मौके पर मौजूद होमगार्ड ने महिला के हाथों से बोतल छीन ली. इसके बाद एसडीएम सदर गजराज सिंह, सीओ सिटी प्रदीप कुमार व तहसीलदार श्रद्धा पाण्डेय ने वृद्धा से वार्ता की. मामले की जानकारी पर एडीएम सुभाष चंद्र प्रजापति ने एसडीएम सदर को टीम के साथ मामले का निस्तारण कराने को मौके पर भेजा. एसडीएम ने मौके पर जाकर जांच की. सड़क आबादी की भूमि पर बन रही थी. वह खुद मौके पर गये थे.

यह भी पढ़ें : मोबाइल पर बात करने पर मां ने लगाई डांट, नाराज बेटी ने बंद कमरे में दे दी जान

यह भी पढ़ें : दो बेटियों की हत्या कर मां ने की आत्महत्या की कोशिश; सुसाइड नोट में लिखा...इसकी जिम्मेदार मैं हूं

जानकारी देते डीएम रविन्द्र कुमार

बलिया/फर्रुखाबाद : जनपद में शनिवार को बांसडीह तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर भूमि विवाद को लेकर अपनी मां के साथ पहुंचे युवक ने आत्महत्या का प्रयास किया. अचानक घटना होने से भगदड़ मच गई. इस दौरान वहां मौजूद पुलिस अधिकारी ने युवक को रोकने की कोशिश की लेकिन तब तक युवक काफी जख्मी हो चुका था. पुलिसकर्मियों ने घायल युवक को आनन-फानन में बांसडीह पीएचसी पहुंचाया.

जानकारी के अनुसार, बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के पिंडहरा निवासी सनोज गोंड (25) पुत्र बेचू गोंड ने दो-तीन लोगों से मिलकर जमीन खरीदी थी. रास्ते और छज्जे का विवाद चल रहा था. समस्या की शिकायत तो युवक लगातार कर रहा था. लेकिन, प्रभावी कार्रवाई नहीं हो रही थी. शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत लेकर सनोज चौहान अपनी मां के साथ बांसडीह तहसील पर पहुंचा. उन्होंने कहा कि इस बार इंसाफ नहीं मिला तो आत्महत्या कर लेंगे. अधिकारी कुछ समझ पाते उससे पहले ही युवक ने खुद पर हमला कर लिया. कोतवाल स्वतंत्र कुमार सिंह सहित पुलिसकर्मियों ने युवक को पकड़ लिया और सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बांसडीह पहुंचाया. चिकत्सकों ने बताया कि युवक को मामूली चोटें लगी हैं. मरहम पट्टी कर युवक को घर भेज दिया गया है. इस मामले में डीएम रविन्द्र कुमार ने बताया कि युवक के समुचित इलाज के लिए डाॅक्टरों को निर्देश दिया गया है. उसकी शिकायत के त्वरित समाधान के लिए उपजिलाधिकारी को निर्देशित कर दिया गया है. वहीं, एसपी देवरंजन वर्मा ने बताया कि युवक का पट्टीदारों के साथ विवाद चल रहा था. पुलिस प्रशासन द्वारा भी कई बार मौके पर जाकर दोनों पक्षों से बात की गई थी. युवक द्वारा थाने पर भी कई बार हंगामा का प्रयास किया जा चुका है.

वृद्धा ने अधिकारियों से वार्ता के बाद खुद पर डाला पेट्रोल : यूपी के फर्रुखाबाद में शनिवार को तहसील सदर में चल रहे सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंची वृद्धा ने अधिकारियों से वार्ता के बाद खुद पर पेट्रोल डाल लिया. मौके पर मौजूद होमगार्ड ने महिला को पकड़ लिया. महिला के पेट्रोल डाल लेने की खबर मिलने पर अधिकारियों के होश उड़ गए. महिला को पुलिस ने लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया है. अधिकारियों ने कहा कि जल्द ही इसका निस्तारण कराया जाएगा. तहसील सदर के कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम पिपरगांव जनवरी बेगम पत्नी अल्लादीन ने तहसील दिवस में पंहुचकर शिकायत की है. उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि उसके घर के बाहर भूमि पर ग्राम प्रधान कुंतेश यादव जबरन सरकारी सड़क बनवा रहा है. जबकि, उसका भूमि को लेकर मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है. एसडीएम गजराज सिंह से शिकायत करने के बाद महिला तहसील सभागार से बाहर निकली और शाल में लेकर आई पेट्रोल को उसने अपने ऊपर डाल लिया. यह देखकर मौके पर मौजूद होमगार्ड ने महिला के हाथों से बोतल छीन ली. इसके बाद एसडीएम सदर गजराज सिंह, सीओ सिटी प्रदीप कुमार व तहसीलदार श्रद्धा पाण्डेय ने वृद्धा से वार्ता की. मामले की जानकारी पर एडीएम सुभाष चंद्र प्रजापति ने एसडीएम सदर को टीम के साथ मामले का निस्तारण कराने को मौके पर भेजा. एसडीएम ने मौके पर जाकर जांच की. सड़क आबादी की भूमि पर बन रही थी. वह खुद मौके पर गये थे.

यह भी पढ़ें : मोबाइल पर बात करने पर मां ने लगाई डांट, नाराज बेटी ने बंद कमरे में दे दी जान

यह भी पढ़ें : दो बेटियों की हत्या कर मां ने की आत्महत्या की कोशिश; सुसाइड नोट में लिखा...इसकी जिम्मेदार मैं हूं

Last Updated : Mar 16, 2024, 7:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.