ETV Bharat / state

थाने में पति-पत्नी के विवाद की चल रही थी पंचायत, पति ने आत्महत्या का किया प्रयास, पुलिसकर्मियों ने बचाया - Maharajganj News

यूपी के महाराजगंज जिले में एक युवक ने थाने में आत्महत्या (Youth attempted suicide) का प्रयास किया. पुलिसकर्मियों ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है.

इस नंबर पर करें काॅल
इस नंबर पर करें काॅल (फोटो क्रेडिट : ETV bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 28, 2024, 8:01 AM IST

महराजगंज : जिले के कोल्हुई थाना में सोमवार को एक ऐसी घटना हुई जिसे देख पुलिसकर्मी भी सकते में आ गए. पत्नी की शिकायत पर थाना में हो रही पंचायत के दौरान पति ने गुस्से में आकर आत्महत्या का प्रयास किया. पुलिसकर्मी आनन-फानन में अपनी गाड़ी में बैठाकर घायल को लक्ष्मीपुर सीएचसी ले गए, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया.

पुलिस के मुताबिक, कोल्हुई कस्बे के रहने वाले पति-पत्नी में कुछ विवाद चल रहा था. पति के उत्पीड़न के खिलाफ पत्नी ने कोल्हुई थाना में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी. पति कोल्हुई कस्बे में लस्सी की दुकान लगाता है. दोनों के तीन बच्चे हैं. इसमें दो बेटियां व एक बेटा है. थाने पर शिकायत के बाद दोनों को बातचीत करने के लिए सोमवार को थाने पर बुलाया गया था. थाने की महिला हेल्प डेस्क में पंचायत चल रही थी. पति-पत्नी दोनों मौजूद थे. महिला कांस्टेबल दोनों से पूछताछ कर उनको समझा रही थीं. पंचायत में बातचीत के दौरान ही पति अचानक गुस्सा गया और आत्महत्या का प्रयास किया. शोर सुनकर अन्य पुलिसकर्मी भी आ गए. पुलिसकर्मी अपनी गाड़ी से इलाज के लिए लक्ष्मीपुर सीएचसी ले गए. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर युवक को मेडिकल काॅलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया.

सीओ फरेंदा अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि घटना के सम्बंध में अभी जानकारी नहीं मिली है. वीआईपी डयूटी में कुशीनगर आए हैं. जानकारी मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी.

etvbharat की पहल: सुसाइड किसी भी समस्या का हल नहीं, जीतता वही है जो आखिरी तक लड़ता रहता है. अगर आपको भी आत्महत्या जैसा बुरा ख्याल आता है या डिप्रेशन फील करते हैं तो इस हेल्पलाइन नंबर 044-24640050 पर कॉल करके सलाह ले सकते हैं. आप इस पर 24 घंटे में कभी भी फोन लगा सकते हैं, एक्सपर्ट्स आपकी पूरी मदद करेंगे.

यह भी पढ़ें : आगरा में विश्वविद्यालय के कर्मचारी ने किया आत्महत्या का प्रयास, पत्नी ने मंत्री के बेटे पर लगाए गंभीर आरोप - DBRAU Employee Attempted Suicide

यह भी पढ़ें : पुलिस कस्टडी में दिव्यांग ने किया आत्महत्या का प्रयास, अस्पताल में इलाज के दौरान मौत - Meerut News

महराजगंज : जिले के कोल्हुई थाना में सोमवार को एक ऐसी घटना हुई जिसे देख पुलिसकर्मी भी सकते में आ गए. पत्नी की शिकायत पर थाना में हो रही पंचायत के दौरान पति ने गुस्से में आकर आत्महत्या का प्रयास किया. पुलिसकर्मी आनन-फानन में अपनी गाड़ी में बैठाकर घायल को लक्ष्मीपुर सीएचसी ले गए, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया.

पुलिस के मुताबिक, कोल्हुई कस्बे के रहने वाले पति-पत्नी में कुछ विवाद चल रहा था. पति के उत्पीड़न के खिलाफ पत्नी ने कोल्हुई थाना में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी. पति कोल्हुई कस्बे में लस्सी की दुकान लगाता है. दोनों के तीन बच्चे हैं. इसमें दो बेटियां व एक बेटा है. थाने पर शिकायत के बाद दोनों को बातचीत करने के लिए सोमवार को थाने पर बुलाया गया था. थाने की महिला हेल्प डेस्क में पंचायत चल रही थी. पति-पत्नी दोनों मौजूद थे. महिला कांस्टेबल दोनों से पूछताछ कर उनको समझा रही थीं. पंचायत में बातचीत के दौरान ही पति अचानक गुस्सा गया और आत्महत्या का प्रयास किया. शोर सुनकर अन्य पुलिसकर्मी भी आ गए. पुलिसकर्मी अपनी गाड़ी से इलाज के लिए लक्ष्मीपुर सीएचसी ले गए. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर युवक को मेडिकल काॅलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया.

सीओ फरेंदा अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि घटना के सम्बंध में अभी जानकारी नहीं मिली है. वीआईपी डयूटी में कुशीनगर आए हैं. जानकारी मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी.

etvbharat की पहल: सुसाइड किसी भी समस्या का हल नहीं, जीतता वही है जो आखिरी तक लड़ता रहता है. अगर आपको भी आत्महत्या जैसा बुरा ख्याल आता है या डिप्रेशन फील करते हैं तो इस हेल्पलाइन नंबर 044-24640050 पर कॉल करके सलाह ले सकते हैं. आप इस पर 24 घंटे में कभी भी फोन लगा सकते हैं, एक्सपर्ट्स आपकी पूरी मदद करेंगे.

यह भी पढ़ें : आगरा में विश्वविद्यालय के कर्मचारी ने किया आत्महत्या का प्रयास, पत्नी ने मंत्री के बेटे पर लगाए गंभीर आरोप - DBRAU Employee Attempted Suicide

यह भी पढ़ें : पुलिस कस्टडी में दिव्यांग ने किया आत्महत्या का प्रयास, अस्पताल में इलाज के दौरान मौत - Meerut News

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.