महेंद्रगढ़ : हरियाणा के महेंद्रगढ़ के नारनौल में कोर्ट परिसर पर युवक पर कुछ बदमाशों ने चाकू और पेचकस से हमला कर दिया. इसके बाद हमलावर मौके से फरार होने में कामयाब हो गए.
कोर्ट परिसर में युवक पर जानलेवा हमला : जानकारी के मुताबिक नारनौल के सुरानी गांव का रहने वाला सोनू नारनौल के कोर्ट में आया हुआ था. वो वकीलों के बनाए गए चेंबर से कोर्ट की तरफ जा रहा था, तभी कोर्ट परिसर के अंदर पहले से बैठे बदमाशों ने उस पर चाकू और पेचकस से जानलेवा हमला कर दिया. हमले के बाद सोनू ज़मीन पर गिर पड़ा और बुरी तरह से घायल हो गया. इसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. पूरी घटना को देख मौके पर भागे वकीलों ने घायल युवक सोनू को एंबुलेंस के जरिए निजी अस्पताल पहुंचाया. बताया जा रहा है कि हमले के बाद से सोनू की हालत गंभीर बनी हुई है.
पहले भी हो चुके हैं कोर्ट परिसर में हमले : सोनू पर अचानक ये हमला क्यों हुआ, अभी तक इसकी वजह निकलकर सामने नहीं आई है, लेकिन आपसी रंजिश को हमले की वजह बताया जा रहा है. वहीं कोर्ट परिसर में हुए हमले के बाद वकीलों में भारी नाराज़गी देखने को मिल रही है. वकीलों ने इस दौरान जमकर नारेबाज़ी भी की. वकीलों ने कहा कि पहले भी यहां कई घटनाएं हो चुकी है और कोर्ट परिसर सुरक्षित नहीं है. नारनौल बार एसोसिएशन के प्रधान मंजीत यादव ने कहा है कि वकीलों में घटना को लेकर नाराज़गी है और कोर्ट परिसर में इस तरह की घटना हो जाना सुरक्षा में बड़ी चूक है और पुलिस की असफलता है. आपको बता दें कि कुछ महीनों पहले कोर्ट परिसर में दो गुटों के बीच जमकर मारपीट भी हुई थी.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : हरियाणा के "बजरंगी भाईजान", 11 साल पहले लापता हुई बेटी को पुलिस अफसर ने परिवार से मिलवाया
ये भी पढ़ें : फरीदाबाद में हनी ट्रैप, महिला ने संबंध बनाकर कारोबारी का बनाया वीडियो, ब्लैकमेलिंग कर वसूले लाखों रुपए
ये भी पढ़ें : फरीदाबाद पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, पैर में गोली लगने से घायल हुआ अंतरराज्यीय चोर गिरोह का सदस्य