सहरसा: बिहार के सहरसा से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां आज एक सनकी बेटे ने अपनी मां और छोटे भाई को तलवार से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. आनन फानन में परिजनों ने दोनों जख्मी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. घटना सहरसा जिले के बलवाहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर गांव वार्ड नं 7 की बताई जा रही है. वहीं मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.
सनकी बेटे ने किया मां और भाई पर हमला: मिली जानकारी के अनुसार एक जख्मी का नाम संजय कुमार सिंह है, जिसकी उम्र तकरीबन 40 साल है. वहीं दूसरी जख्मी उसकी मां गुलाब देवी है, जिसकी उम्र 75 साल है. पूरा मामला बलवाहाट थानां क्षेत्र के सरोजा रामपुर वार्ड नं 7 का है. वहीं इस मामले को लेकर जख्मी संजय कुमार सिंह ने बताया कि वो दिल्ली में रहकर प्राइवेट नोकरी कर जीवन यापन करता है. वो बीती रात दिल्ली से आकर सफाई करवा रहा था, इसी बात पर उसका भाई भड़क गया और उसने विवाद में तलवार से दोनों मां-बेटे पर हमला कर दिया.
"रात में दिल्ली से आए हैं और सुबह में घर का साफ सफाई करवा रहे थे. उसी दौरान मेरा बड़ा भाई अजय कुमार सिंह आए और बोले कि तुम लोगों का यहां कोई हिस्सा ही नहीं है, क्यों साफ-सफाई करवा रहे हो. भागो यहां से नहीं तो काट देंगे. उसके बाद घर से तलवार लेकर आया और हांथ पर तलवार से हमला कर दिया, साथ ही मेरी मां पर भी तलवार से हमला कर घायल कर दिया. अभी हमलोग सदर अस्पताल में भर्ती हैं."- संजय कुमार सिंह, जख्मी
कैसे विवाद में हुई तलवारबाजी: वहीं जख्मी संजय कुमार की पत्नी हेमा सिंह की माने तो वो अपने पति और सास के साथ दिल्ली से रात में घर आई थी. सुबह में घर के बाहर उसके पति और सास साफ सफाई करवा रहे थे, उसी दौरान उसके जेठ तलवार लेकर आए और पति का हाथ और उंगली काट दी. अभी वो लोग सदर अस्पताल में है. वहीं इस घटना को लेकर बलवा थानां प्रभारी कुलवंत सिंह की माने तो घटना की सूचना मिल गई है, जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. आवेदन मिलने के उपरांत कार्रवाई की जाएगी.
"घटना को लेकर सूचना मिली है जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. आवेदन अभी अप्राप्त है, उसके मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी."-कुलवंत सिंह, बलवा थाना प्रभारी
पढ़ें-Jehanabad Crime News: कलयुगी बेटे ने मां पर धारदार हथियार से किया जानलेवा हमला