ETV Bharat / state

महिला को नहाते देखता था पड़ोसी युवक, टोकने पर पति और देवर पर किया जानलेवा हमला - Deadly attack in Haldwani - DEADLY ATTACK IN HALDWANI

नैनीताल जिले के हल्द्वानी से शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां एक युवक बाथरूम में नहा रही महिला को देखता था, जब महिला के पति ने इसका विरोध किया तो उसने धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया. बीच बचाव करने आए महिला के देवर और अन्य पर भी युवक ने हमला कर घायल कर दिया.

youth watching woman bathing in bathroom
नहाते समय महिला को देखता था पड़ोसी (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 30, 2024, 9:11 AM IST

हल्द्वानी: बनभूलपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवक पड़ोसी महिला पर नहाते के दौरान गलत नजर रखता था. महिला के पति ने जब इसका विरोध किया तो युवक ने धारदार हथियार से महिला के पति और उसके देवर पर हमला कर दिया. हमले में पीड़िता का पति व अन्य लोग लहूलुहान हो गए. फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले में मुकदमा दर्ज आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

नहाते समय महिला को देखता था युवक: पुलिस मुताबिक गांधीनगर निवासी महिला का आरोप है कि उसके घर की छत पर बाथरूम है. नहाते आदि के लिए वह इसी बाथरूम का उपयोग करती है. आरोप है कि पड़ोस में रहने वाला युवक उसे नहाते वक्त देखता था. 21 सितंबर को जब वह नहाते गई तो आरोपी उसे देखने लगा, इसकी शिकायत महिला ने अपने पति से की. मामला आरोपी के परिजनों तक पहुंचा तो उन्होंने माफी मांगी और आगे से ऐसा न होने का भरोसा देकर मामला निपटा लिया. साथ ही भरोसा दिया कि वह जल्द ही किराए का कमरा खाली कर चले जाएंगे.

युवक ने किया धारदार हथियार से हमला: 28 सितंबर की रात पीड़िता दोबारा बाथरूम में गई तो पड़ोसी ने फिर से वही हरकत शुरू कर दी. पत्नी के बताने पर पति युवक के घर पहुंचा तो आरोपी ने धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे वह लहूलुहान हो गया. बचाव में पहुंचे महिला के देवर व अन्य लोगों पर भी आरोपी ने हमला कर दिया. बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है.
पढ़ें-महिला का नहाते समय बनाया वीडियो, वायरल करने की धमकी देकर किया रेप

हल्द्वानी: बनभूलपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवक पड़ोसी महिला पर नहाते के दौरान गलत नजर रखता था. महिला के पति ने जब इसका विरोध किया तो युवक ने धारदार हथियार से महिला के पति और उसके देवर पर हमला कर दिया. हमले में पीड़िता का पति व अन्य लोग लहूलुहान हो गए. फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले में मुकदमा दर्ज आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

नहाते समय महिला को देखता था युवक: पुलिस मुताबिक गांधीनगर निवासी महिला का आरोप है कि उसके घर की छत पर बाथरूम है. नहाते आदि के लिए वह इसी बाथरूम का उपयोग करती है. आरोप है कि पड़ोस में रहने वाला युवक उसे नहाते वक्त देखता था. 21 सितंबर को जब वह नहाते गई तो आरोपी उसे देखने लगा, इसकी शिकायत महिला ने अपने पति से की. मामला आरोपी के परिजनों तक पहुंचा तो उन्होंने माफी मांगी और आगे से ऐसा न होने का भरोसा देकर मामला निपटा लिया. साथ ही भरोसा दिया कि वह जल्द ही किराए का कमरा खाली कर चले जाएंगे.

युवक ने किया धारदार हथियार से हमला: 28 सितंबर की रात पीड़िता दोबारा बाथरूम में गई तो पड़ोसी ने फिर से वही हरकत शुरू कर दी. पत्नी के बताने पर पति युवक के घर पहुंचा तो आरोपी ने धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे वह लहूलुहान हो गया. बचाव में पहुंचे महिला के देवर व अन्य लोगों पर भी आरोपी ने हमला कर दिया. बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है.
पढ़ें-महिला का नहाते समय बनाया वीडियो, वायरल करने की धमकी देकर किया रेप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.