धौलपुर. कोतवाली थाना इलाके के बिरजा पाड़ा मोहल्ले में दिनदहाड़े पुरानी रंजिश को लेकर करीब 6-7 लोगों ने 22 साल के युवक पर चाकुओं से जानलेवा हमला कर दिया. पेट और गर्दन में गंभीर घाव होने पर परिजनों ने युवक को आनन फानन में जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया है.
कोतवाली थाना प्रभारी रामकिशन यादव ने बताया कि घायल 22 वर्षीय इमरान के पिता ने रिपोर्ट दी है. उन्होंने बताया कि 2 दिन पूर्व बिजरा पाड़ा मोहल्ले में पड़ोसियों से मामूली बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसपर उन्होंने जान से मारने की धमकी दी थी. शुक्रवार को घर के सामने फिर से आरोपी पक्ष के लोग आ गए और मामूली कहासुनी के बाद धमकी देकर वहां से चले गए.
गर्दन और पेट में चाकुओं से कई वार किए: घायल के पिता ने बताया कि इमरान को साथ लेकर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने जा रहे थे कि इसी दौरान आरोपियों ने घात लगाकर रास्ते में घेर लिया. उनका आरोप है कि आरोपी पक्ष ने इमरान को जमीन पर पटक कर लाठी डंडों से ताबड़तोड़ हमले कर दिए. इतना ही नहीं उन्होंने इमरान की गर्दन और पेट में चाकुओं से कई वार भी किए. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. चाकूबाजी की घटना से मोहल्ले में दहशत फैल गई.
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार : कोतवाली थाना प्रभारी रामकिशन यादव ने बताया शुक्रवार को पुरानी रंजिश को लेकर 20 वर्षीय युवक इमरान को रास्ते में घेर कर आरोपी शाहरुख खान, रिहान पुत्र. इमरान उर्फ शानू, सलमान ने चाकुओं से जानलेवा हमला किया था. वारदात को अंजाम देकर चारों आरोपी फरार हो गए थे. एएसआई जानकी नंदन के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम का गठन कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए भेजा गया. पुलिस ने घटना के चार घंटे बाद चारों आरोपियों को मुखबिर की सूचना पर दबोच लिया. उन्होंने बताया आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत तमाम संगीन धाराओं में आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है. आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.