नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम ने दिलशाद कॉलोनी इलाके से प्रतिबंधित इंजेक्शन बेचने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से नशे में इस्तेमाल प्रतिबंधित इंजेक्शन भी बरामद हुआ है. शाहदरा जिला के डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि आरोपी की पहचान गाजियाबाद के शालीमार गार्डन निवासी मुजम्मिल के तौर पर हुई है. फिलहाल, पुलिस द्वारा इस मामले में आगे की छानबीन की जा रही है.
डीसीपी ने बताया कि दिलशाद कॉलोनी इलाके में एक युवक द्वारा प्रतिबंधित इंजेक्शन बेचने की गुप्त सूचना प्राप्त हुई. सूचना मिलते ही एसीपी गुरुदेव सिंह की निगरानी में एक टीम का गठन किया. टीम ने दिलशाद कॉलोनी इलाके में घेराबंदी कर आरोपी मुजम्मिल को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास बुप्रेनोर्फिन के कुल 39 इंजेक्शन, 35 डिस्पोजल सिरिंज और 39 फेनिरामाइन मैलेट इंजेक्शन एविल बरामद हुआ. पुलिस ने सभी बरामद किए गए साइकोट्रोपिक पदार्थों को जब्त कर लिया है.
पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी मुजम्मिल ने खुलासा किया कि उसके माता-पिता की मृत्यु हो चुकी है. उसके परिवार में एक छोटा भाई है. गरीबी के कारण वह अपराध करता है. वह पहले कई अन्य आपराधिक मामलों में शामिल रहा है.
आरोपी मुजम्मिल के मुताबिक, दिलशाद कॉलोनी दिल्ली निवासी एक व्यक्ति जाफर ने उसे अपने घर के पास अपनी साझेदारी में प्रतिबंधित इंजेक्शन बेचने के लिए कहा. वह जाफर के साथ शहीद नगर गाजियाबाद के विभिन्न मेडिकल स्टोर से बुप्रेनोर्फिन और फेनिरामाइन मैलेट के इंजेक्शन 80 रुपये प्रति की दर से खरीदता था, उसके बाद उसे बेचता था. बता दें, आरोपी के खिलाफ 7 आपराधिक मामले पहले दर्ज है.