हजारीबाग: पुलिस ने आज दो घटना का खुलासा किया है. तीन अगस्त को विष्णुगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम गाल्होबार स्थित आंगनबाड़ी के पास सरफुद्दीन अंसारी की हत्या के मामले में तोहिद अंसारी को गिरफ्तार किया गया. हजारीबाग पुलिस कप्तान अरविंद कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि अपने पिता की हत्या का बदला लेने के लिए अपने परिजनों के साथ मिलकर सरफुद्दीन अंसारी की हत्या की थी. इस मामले में 6 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया, जिसमें तोहिद अंसारी, तौफीक अंसारी,औफिक अंसारी, इमरान शाह, अलाउद्दीन शाह और सुभान अंसारी शामिल है.
पुलिस के अनुसार 2019 में सरफुद्दीन अंसारी के द्वारा आरोपी रोहित अंसारी के पिता संहुल अंसारी की हत्या कर दी गई थी. तभी से बदला लेने की साजिश रची जा रही थी. वहीं, हजारीबाग पुलिस ने निर्माणाधीन राजकीय मध्य विद्यालय गिद्दी ए में काम कर रहे मुंशी और मजदूरों से 5 लाख रुपये लेवी मांगने के आरोप में पांडेय गिरोह के तीन अपराधियों को अलग-अलग ठिकाने से गिरफ्तार किया.
पुलिस ने रविवार को कृपाल बेड़िया को गिरफ्तार किया. वहीं, 10 अगस्त को आनंद तुरी और तीसरे आरोपी आलोक राज को भुरकुंडा ओपी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि यह सभी आरोपी टेलीग्राम, व्हाट्सएप और जंगी ऐप के जरिए एक दूसरे से जुड़े हुए थे. पांडेय गिरोह के लिए संवेदक का फोन नंबर उपलब्ध करवाना और उन्हें धमकी देने का काम किया करते थे.
ये भी पढ़ें: हजारीबाग में धर्मांतरण का चल रहा गंदा खेल! महिलाओं ने थाना पहुंचकर पुलिस से की शिकायत
ये भी पढ़ें: टीएसपीसी के तीन उग्रवादी गिरफ्तार, रंगदारी और फायरिंग के कई कांडों का खुलासा