ETV Bharat / state

विदेशों में ऑनलाइन डेटा बेचते गिरफ्तार हुआ युवक, डार्क वेब के मल्टीपल प्लेटफार्म पर सक्रिय हैं आरोपी

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 24, 2024, 10:32 PM IST

Online data thief arrested from Sriganganagar, श्रीगंगानगर पुलिस ने शनिवार को एक युवक को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किए गए युवक पर ऑनलाइन डेटा चोरी कर उसे विदेशों में बेचने का आरोप है. साथ ही मौके से पुलिस ने 4500 जीबी डाटा बरामद किया है.

Online data thief arrested from Sriganganagar
Online data thief arrested from Sriganganagar

श्रीगंगानगर. जिला पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो सरकारी व निजी संस्थाओं के ऑनलाइन डेटा चोरी कर उसे विदेशों में बेचता था. कार्रवाई के दौरान आरोपी के पास से 4500 जीबी डाटा बरामद हुए हैं. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. श्रीगंगानगर एसपी गौरव यादव ने बताया कि जिले के श्रीकरणपुर थाना क्षेत्र के गांव 49 एफ में मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की गई. उन्होंने बताया कि आरोपी साइबर थ्रेट एक्टर है, जो डार्क वेब के मल्टीपल प्लेटफार्म व टेलीग्राम चैनल पर सक्रिय है. साथ ही विभिन्न सार्वजनिक व निजी संस्थाओं के साथ-साथ भारत सरकार से जुड़ी संस्थाओं के डेटा ऑनलाइन चुराकर उसे विदेशों में बेचता है.

एसपी ने बताया कि आरोपी को श्रीकरणपुर सीओ सुधा पालावत के निर्देश पर टीम गठित कर दबोचा गया. आरोपी की शिनाख्त अमित पुत्र नसीबचंद निवासी 49 एफ के रूप हुई है, जो मोबाइल फोन पर टेलीग्राम चैनल के जरिए विभिन्न सार्वजनिक, निजी के साथ ही भारत सरकार से जुड़ी संस्थाओं के डेटा जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, बेकिंग डाटा को (एचडीएफसी बैंक, महिंद्रा कोटक बैंक) विदेशी में गैरकानूनी तरीके से बेचते गिरफ्तार किया गया है.

इसे भी पढ़ें - Special : राजस्थान का साइबर क्राइम कैपिटल बना भरतपुर, नेता, अधिकारी भी हो चुके हैं फ्रॉड के शिकार

आरोपी से उपकरण भी बरामद : एसपी ने बताया कि आरोपी के पास से 3 मोबाइल फोन, एक लेपटॉप, 1 कंप्यूटर, 2 पेनड्राइव, 5 हार्डडिस्क व 4 एसएसडी बरामद किए गए हैं. आगे उन्होंने बताया कि आरोपी ने करीब 4500 जीबी डाटा स्टोरेज कर रखा था. इसके अलावा उसके पास से यूएसए के 90 मिलियन सिटीजन डाटा, मोबिक्विक के डाटा बरामद हुए हैं. एसपी ने बताया कि आरोपी टेलीग्राम चैनल के जरिए गैरकानूनी तरीके से ऑनलाइन डाटा चोरी करता था और साइबर क्राइम में सक्रिय था.

क्रिप्टो करेंसी में करवाता था भुगतान : एसपी ने बताया कि कार्रवाई के दौरान आरोपी विदेशों में डेटा बेच रहा था. साथ ही क्रिप्टो करेंसी में भुगतान करवाता था और फिर बाइनेंस के माध्यम से पैसों को भारतीय रुपए में ट्रांसफर करता था. अब तक आरोपी के पास से करीब 111000 रुपए की राशि के लेनदेन का ब्यौरा मिला है. आरोपी के पास से इस्लामिक स्टेट्स, तालिबान, चीन और यूएस के सिटीजन्स के डेटा मिले हैं. ऐसे में पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है.

श्रीगंगानगर. जिला पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो सरकारी व निजी संस्थाओं के ऑनलाइन डेटा चोरी कर उसे विदेशों में बेचता था. कार्रवाई के दौरान आरोपी के पास से 4500 जीबी डाटा बरामद हुए हैं. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. श्रीगंगानगर एसपी गौरव यादव ने बताया कि जिले के श्रीकरणपुर थाना क्षेत्र के गांव 49 एफ में मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की गई. उन्होंने बताया कि आरोपी साइबर थ्रेट एक्टर है, जो डार्क वेब के मल्टीपल प्लेटफार्म व टेलीग्राम चैनल पर सक्रिय है. साथ ही विभिन्न सार्वजनिक व निजी संस्थाओं के साथ-साथ भारत सरकार से जुड़ी संस्थाओं के डेटा ऑनलाइन चुराकर उसे विदेशों में बेचता है.

एसपी ने बताया कि आरोपी को श्रीकरणपुर सीओ सुधा पालावत के निर्देश पर टीम गठित कर दबोचा गया. आरोपी की शिनाख्त अमित पुत्र नसीबचंद निवासी 49 एफ के रूप हुई है, जो मोबाइल फोन पर टेलीग्राम चैनल के जरिए विभिन्न सार्वजनिक, निजी के साथ ही भारत सरकार से जुड़ी संस्थाओं के डेटा जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, बेकिंग डाटा को (एचडीएफसी बैंक, महिंद्रा कोटक बैंक) विदेशी में गैरकानूनी तरीके से बेचते गिरफ्तार किया गया है.

इसे भी पढ़ें - Special : राजस्थान का साइबर क्राइम कैपिटल बना भरतपुर, नेता, अधिकारी भी हो चुके हैं फ्रॉड के शिकार

आरोपी से उपकरण भी बरामद : एसपी ने बताया कि आरोपी के पास से 3 मोबाइल फोन, एक लेपटॉप, 1 कंप्यूटर, 2 पेनड्राइव, 5 हार्डडिस्क व 4 एसएसडी बरामद किए गए हैं. आगे उन्होंने बताया कि आरोपी ने करीब 4500 जीबी डाटा स्टोरेज कर रखा था. इसके अलावा उसके पास से यूएसए के 90 मिलियन सिटीजन डाटा, मोबिक्विक के डाटा बरामद हुए हैं. एसपी ने बताया कि आरोपी टेलीग्राम चैनल के जरिए गैरकानूनी तरीके से ऑनलाइन डाटा चोरी करता था और साइबर क्राइम में सक्रिय था.

क्रिप्टो करेंसी में करवाता था भुगतान : एसपी ने बताया कि कार्रवाई के दौरान आरोपी विदेशों में डेटा बेच रहा था. साथ ही क्रिप्टो करेंसी में भुगतान करवाता था और फिर बाइनेंस के माध्यम से पैसों को भारतीय रुपए में ट्रांसफर करता था. अब तक आरोपी के पास से करीब 111000 रुपए की राशि के लेनदेन का ब्यौरा मिला है. आरोपी के पास से इस्लामिक स्टेट्स, तालिबान, चीन और यूएस के सिटीजन्स के डेटा मिले हैं. ऐसे में पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.