ETV Bharat / state

VIDEO: जालौन में युवक ने ATM से डेढ़ लाख रुपये पार किए, CCTV में घटना कैद - ATM in Jalaun

जिले के कालपी नगर क्षेत्र में टप्पेबाज युवक ने एटीएम से लगभग डेढ़ लाख रुपये की नकदी (Money stolen from ATM in Jalaun) पार कर दी. जानकारी होने के बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 30, 2024, 1:30 PM IST

जालौन में युवक ने ATM से डेढ़ लाख रुपये पार किए

कालपी : जिले के कालपी नगर क्षेत्र से शातिर चोर का प्राइवेट एटीएम से डेढ़ लाख रुपये की नकदी पार करने का मामला सामने आया है. जानकारी होने पर मामले की सूचना पुलिस को दी गई. एटीएम से पैसे निकालने का पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया. फिलहाल पुलिस को इस संबंध में जानकारी दी गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

जानकारी के मुताबिक, पूरी घटना कालपी कोतवाली क्षेत्र के कस्बे की है, जहां राजघाट इलाके पर एक युवक ने निजी कंपनी के एटीएम का लाॅक तोड़कर कैश निकाल लिया. युवक की करतूत वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है. कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सदर बाजार निवासी धर्मेंद्र प्रनामी राजघाट स्थित एक प्राइवेट कंपनी का एटीएम संचालित करता है. इस एटीएम से खाता धारक रुपये की निकासी करते रहते हैं. एटीएम देर शाम तक खुला रहता है. संचालक धर्मेंद्र प्रनामी शुक्रवार शाम एटीएम में कैश रखने गया और उसने निकासी मिलाई तो लगभग डेढ़ लाख रुपये कैश कम था. जिस पर उसने वहां लगे कैमरों की रिकार्डिंग देखी तो एक युवक एटीएम का लाॅक तोड़कर कैश बैग में ले जाता दिख रहा है. जिसके बाद मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई. शुक्रवार को एटीएम संचालक धर्मेन्द्र प्रनामी ने अज्ञात युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

जालौन में युवक ने ATM से डेढ़ लाख रुपये पार किए

कालपी : जिले के कालपी नगर क्षेत्र से शातिर चोर का प्राइवेट एटीएम से डेढ़ लाख रुपये की नकदी पार करने का मामला सामने आया है. जानकारी होने पर मामले की सूचना पुलिस को दी गई. एटीएम से पैसे निकालने का पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया. फिलहाल पुलिस को इस संबंध में जानकारी दी गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

जानकारी के मुताबिक, पूरी घटना कालपी कोतवाली क्षेत्र के कस्बे की है, जहां राजघाट इलाके पर एक युवक ने निजी कंपनी के एटीएम का लाॅक तोड़कर कैश निकाल लिया. युवक की करतूत वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है. कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सदर बाजार निवासी धर्मेंद्र प्रनामी राजघाट स्थित एक प्राइवेट कंपनी का एटीएम संचालित करता है. इस एटीएम से खाता धारक रुपये की निकासी करते रहते हैं. एटीएम देर शाम तक खुला रहता है. संचालक धर्मेंद्र प्रनामी शुक्रवार शाम एटीएम में कैश रखने गया और उसने निकासी मिलाई तो लगभग डेढ़ लाख रुपये कैश कम था. जिस पर उसने वहां लगे कैमरों की रिकार्डिंग देखी तो एक युवक एटीएम का लाॅक तोड़कर कैश बैग में ले जाता दिख रहा है. जिसके बाद मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई. शुक्रवार को एटीएम संचालक धर्मेन्द्र प्रनामी ने अज्ञात युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

सीओ कालपी के मुताबिक, शिकायत मिली है. जांच की जा रही है. इस घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : यूट्यूब से सीखा ATM कार्ड बदलकर धोखाधड़ी का तरीका, चार अंतरराज्यीय ठग गिरफ्तार, 132 कार्ड बरामद

यह भी पढ़ें : फिल्मी स्टाइल में 30 लाख से भरा एटीएम उखाड़ पिकअप पर लाद निकल भागे चोर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.