नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में 35 साल के युवक की बदमाशों ने चाकू गोदकर हत्या कर दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल में सुरक्षित रखवा दिया है. पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. डीसीपी जॉय टिर्की ने बताया कि मृतक युवक की पहचान 35 वर्षीय नाजीर के तौर पर हुई है. युवक चौहान बागड़ के अखाड़े वाली गली का रहने वाला था.
डीसीपी के मुताबिक, नाजीर के भाई मोहम्मद कासिम ने बताया कि उसका भाई घर से निकल कर किसी काम से जा रहा था, तभी कुछ लोगों ने उस पर फायरिंग कर दी. वह भागते हुए मंगला वाली में गिर गया, जहां बदमाशों ने उसकी चाकू गोदकर हत्या कर दी और फरार हो गए.
कासिम का कहना है कि कुछ समय पहले उसके एक भाई की हत्या कर दी गई थी. नाजीर अपने छोटे भाई की हत्या में चश्मदीद गवाह था, उस पर गवाही तोड़ने का लगातार दबाव बनाया जा रहा था. कासिम का आरोप है उसके छोटे भाई के हत्यारे ने ही नाजीर की हत्या की है. इस मामले में डीसीपी ने फायरिंग से इनकार किया है. उन्होंने बताया कि रविवार शाम तकरीबन 7:00 बजे जफराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत चौहान बागड़ के मंगला वाली गली में एक युवक को चाकू मारे जाने की सूचना मिली.
सूचना मिलते ही जफराबाद थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. जांच की गई तो युवक की मौत हो चुकी थी. उसकी पहचान नाजीर के तौर पर हुई है. वह घटनास्थल के पास ही अखाड़े वाली गली का रहने वाला था. डीसीपी ने बताया कि क्राइम टीम और फोरेंसिक टीम से घटनास्थल का जांच कराया गया है. हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पीड़ित परिवार अपराधिक प्रवृत्ति का है. मृतक पांच भाई है, उनके तीन भाई घोषित अपराधी है. नाजिर भी घोषित अपराधी था, उनके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.