महराजगंज: चौक थाना क्षेत्र के एक ग्रामीण पार्क में प्रेमी युगल को बैठा देखकर कुछ युवक पहुंच गए. छात्रा को डांट फटकार कर घर भेजने के बाद युवक की बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी. आरोपी युवकों ने मामले का वीडियो भी बनाया. वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट होने के बाद पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर चार नामजद व चार अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दो थानों की पुलिस टीम लगाई गई है. एएसपी आतिश कुमार सिंह ने घटना स्थल का दौराकर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है.
युवक के मारपीट का वीडियो एक दिन पहले सोमवार का बताया जा रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक खाली स्थान पर एक छात्रा बैठी है. उसके पास एक युवक बैठा हुआ है. मौके का कुछ युवक वीडियो बनाते दिख रहे हैं. वीडियो में युवक छात्रा के परिजनों को घटना की जानकारी देने की बातचीत कर रहे रहे हैं. बाद में छात्रा घर चली जाती है. दूसरा वीडियो महज 54 सेकेंड का है. इसमें युवक को कुछ लोग पीटते हुए नजर आ रहे हैं. कुछ लोग पीटने से रोकने की बात कहते हुए सुनाई दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि पीड़ित युवक भी एक गांव में रिश्तेदार के यहां रहता है, हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
इस मामले में सीओ निचलौल अनुज कुमार सिंह का कहना है कि एक नवयुवक को कुछ व्यक्तियों द्वारा मारपीट करने के वायरल वीडियो का त्वरित संज्ञान लिया गया है. प्रकरण में सुसंगत धाराओं में चार नामजद व चार अज्ञात आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. गिरफ्तारी के लिए चौक के अलावा निचलौल थाना की पुलिस टीम लगाई गई है. टीम आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है. इस तरह की घटना क्षम्य नहीं है. कानून को हाथ में लेने की इजाजत नहीं है. प्रकरण में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : शराब के लिए रुपये न देने पर जेल वार्डन को लात-घूंसों और बेल्ट से पीटा, पैसे भी छीन ले गए - JAIL WARDEN BEATEN