ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा में आपसी विवाद में युवक को मारी गोली, दोस्तों ने ही घटना को दिया अंजाम - Man shot in a dispute in Noida - MAN SHOT IN A DISPUTE IN NOIDA

Crime In Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में एक पिज्जा दुकान संचालक पर जानलेवा हमला हुआ. बताया जा रहा है कि बुधवार शाम आपसी विवाद में उसके दोस्तों ने ही गोली मारी और मौके से फरार हो गए.

Etv Bharat
Etv Bharat (ETV Bharat Reporter)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 16, 2024, 9:00 AM IST

ग्रेटर नोएडा में आपसी विवाद में युवक को मारी गोली (ETV Bharat Reporter)

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: बादलपुर थाना क्षेत्र में पिज्जा दुकान संचालक को गोली मारकर घायल कर दिया गया है. दुकान संचालक के दोनों पैरों में तीन गोलियां लगी हैं. गोली मारने वाले उसके परिचित मित्र ही थे जो गोली मारने के बाद वहां से फरार हो गए. घायल अवस्था में उसे दादरी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे ग्रेटर नोएडा के कैलाश हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया है. पीड़ित के परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छानबीन कर रही है.

दरअसल, कटहेरा गांव निवासी नरेंद्र उर्फ पप्पू पूर्व दादरी ब्लाक प्रमुख हैं. उनका बेटा अविनाश दादरी में पिज्जा की दुकान चलाता है. जो वर्तमान में सूरजपुर थाना क्षेत्र की पैरामाउंट सोसायटी में रहता है. बुधवार की शाम को उसके दोस्तों ने फोन कर उसको कहीं चलने के लिए बुलाया. इसके बाद दो दोस्त बढ़पुरा निवासी अरुण व विकास स्विफ्ट कार लेकर उसकी दुकान पर पहुंच गए. जिसके बाद उसे अपने साथ बैठकर घूमने के लिए निकल गए. जब वह बादलपुर थाना क्षेत्र में रजातपुर गांव के पास पहुंचे तो वहीं पर किसी बात को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद आरोपियों ने अविनाश के दोनों पैरों में तीन गोलियां मारी और वहां से फरार हो गए. गंभीर हालत में अविनाश को दादरी के मोहन स्वरूप अस्पताल में भर्ती कराया गया.

यह भी पढ़ें- नोएडा: अवैध संबंध के शक में युवक ने की लिव-इन-पार्टनर की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि राजतपुर गांव के पास अविनाश को उसके दोस्तो ने गोली मारकर घायल कर दिया. गंभीर हालत में उसको दादरी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां से उसे ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल रेफर कर दिया गया. अविनाश ने पूछताछ में बताया कि गोली चलाने वाले स्विफ्ट कार सवार दोनों उसके परिचित दोस्त हैं. जिनमे किसी बात को लेकर आपसी विवाद था जिसके बाद घटना को अंजाम दिया गया है. परिजनों की शिकायत के आधार पर थाना दादरी में सुसंगत धाराओं में मामला दर्जी कर लिया गया है. पुलिस मामले में सभी एंगल से जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें- सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले पति-पत्नी गिरफ्तार, कोर्ट ने किया था भगोड़ा घोषित

ग्रेटर नोएडा में आपसी विवाद में युवक को मारी गोली (ETV Bharat Reporter)

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: बादलपुर थाना क्षेत्र में पिज्जा दुकान संचालक को गोली मारकर घायल कर दिया गया है. दुकान संचालक के दोनों पैरों में तीन गोलियां लगी हैं. गोली मारने वाले उसके परिचित मित्र ही थे जो गोली मारने के बाद वहां से फरार हो गए. घायल अवस्था में उसे दादरी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे ग्रेटर नोएडा के कैलाश हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया है. पीड़ित के परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छानबीन कर रही है.

दरअसल, कटहेरा गांव निवासी नरेंद्र उर्फ पप्पू पूर्व दादरी ब्लाक प्रमुख हैं. उनका बेटा अविनाश दादरी में पिज्जा की दुकान चलाता है. जो वर्तमान में सूरजपुर थाना क्षेत्र की पैरामाउंट सोसायटी में रहता है. बुधवार की शाम को उसके दोस्तों ने फोन कर उसको कहीं चलने के लिए बुलाया. इसके बाद दो दोस्त बढ़पुरा निवासी अरुण व विकास स्विफ्ट कार लेकर उसकी दुकान पर पहुंच गए. जिसके बाद उसे अपने साथ बैठकर घूमने के लिए निकल गए. जब वह बादलपुर थाना क्षेत्र में रजातपुर गांव के पास पहुंचे तो वहीं पर किसी बात को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद आरोपियों ने अविनाश के दोनों पैरों में तीन गोलियां मारी और वहां से फरार हो गए. गंभीर हालत में अविनाश को दादरी के मोहन स्वरूप अस्पताल में भर्ती कराया गया.

यह भी पढ़ें- नोएडा: अवैध संबंध के शक में युवक ने की लिव-इन-पार्टनर की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि राजतपुर गांव के पास अविनाश को उसके दोस्तो ने गोली मारकर घायल कर दिया. गंभीर हालत में उसको दादरी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां से उसे ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल रेफर कर दिया गया. अविनाश ने पूछताछ में बताया कि गोली चलाने वाले स्विफ्ट कार सवार दोनों उसके परिचित दोस्त हैं. जिनमे किसी बात को लेकर आपसी विवाद था जिसके बाद घटना को अंजाम दिया गया है. परिजनों की शिकायत के आधार पर थाना दादरी में सुसंगत धाराओं में मामला दर्जी कर लिया गया है. पुलिस मामले में सभी एंगल से जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें- सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले पति-पत्नी गिरफ्तार, कोर्ट ने किया था भगोड़ा घोषित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.