गया: बिहार के गया में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मगध विश्वविद्यालय थाना अंतर्गत तुरी खुर्द गांव की घटना है. हत्या की वारदात के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, घटना की जानकारी के बाद मगध विश्वविद्यालय थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है. सिटी एसपी प्रेरणा कुमार ने कहा कि जल्द ही आरोपी हिरासत में होंगे.
एसएसपी ने खुलासे का दिया निर्देश: इस मामले को लेकर गया एसएसपी आशीष भारती ने घटना के त्वरित खुलासे का निर्देश पुलिस पदाधिकारी को दिया है. इस घटना के खुलासे के लिए एसडीपीओ बोधगया के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया है, जिसमें मगध विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष, टेक्निकल सेल एवं गया पुलिस के पदाधिकारी को शामिल किया गया है.
डॉग स्क्वायड डॉग की मदद से जांच में जुटी पुलिस: वहीं, सिटी एसपी प्रेरणा कुमार भी इस मामले की जांच के लिए पहुंची. एसएसपी आशीष भारती के निर्देश पर स्क्वायड डॉग को पुलिस लाइन से मगध विश्वविद्यालय थाना के तुरी खुर्द में घटनास्थल पर भेजी गई. स्क्वायड डॉग की मदद से अपराधियों के संदर्भ में पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा: मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा है. घटना का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है. इस संबंध में थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. गया पुलिस की विशेष टीम मामले की छानबीन कर रही है. जल्द ही घटना के खुलासे की बात कही जा रही है.
"तुरी खुर्द गांव में एक युवक की गोली मारकर हत्या की गई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्क्वायर डॉग की मदद से छानबीन की गई है. पुलिस की विशेष टीम का गठन किया गया है. गया पुलिस की गठित विशेष टीम जल्द ही मामले का खुलासा कर लेगी."- आशीष भारती, एसएसपी, गया
ये भी पढ़ें: गया में महिला मुखिया पर जानलेवा हमला, घर में घुसकर वारदात को दिया अंजाम, वार्ड सदस्य के पति पर लगा आरोप