पटना: बिहार की राजधानी पटना में एक बार फिर से अपराधियों का तांडव देखने को मिला है. जहां जिले के पटना सिटी स्थित मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के दलदली गंज इलाके में रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.
आरोपी की भी हुई पहचान: वहीं, घटना के बाद परिजन तथा स्थानीय लोगों की मदद से घायल को निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. जहां युवक की स्थिति नाजुक बनी हुई है. घायल युवक की पहचान गोलू कुमार के रुप में हुई है. जबकि आरोपी की पहचान शोनु केवट के रूप में हुई. फिलहाल घायल युवक को बेहतर इलाज के लिये राजेश्वर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. वहीं, गोली लगने की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
24 घंटे पहले नालंदा में गोलीबारी: बता दें कि बिहार में इन दिनों अपराधियों बेखौफ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे है. 24 घंटे पहले ही नालंदा के दीपनगर थाना क्षेत्र के गोलापुर गांव में बेखौफ बदमाशों ने एक व्यक्ति की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी.
पानी को लेकर हुआ विवाद: मृतक का भाई ने बताया कि सुबह में खेत पटवन के दौरान पास में मकान बना रहे घर के मालिक ने दीवार पटवन के लिए पानी की मांग की तो उन्होंने पानी दे दिया. इसी बात को लेकर बोरिंग वालों से कहासुनी हो गई. स्थानीय लोगों ने दोनों को समझा बुझाकर वहां से हटा दिया.
घर में घुसकर फायरिंगः रविवार की शाम घर में बैठे थे इसी दौरान आधा दर्जन बदमाश घर में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे. विनोद प्रसाद को दो गोली लग गई. गोली की सूचना मिलते ही दीपनगर थाना की गश्तीदल पुलिस ने आनन-फानन में पुलिस वैन से मृतक विनोद प्रसाद को घायल अवस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ लाया गया. जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़े- नालंदा में गोली मारकर युवक की हत्या, पानी के विवाद में घर में घुसकर अंधाधुंधा फायरिंग - Murder In Nalanda