मधबनी: बिहार के मधुबनी जिले के एक गांव में अजब कहानी देखने को मिली है. करीब 20 वर्ष के बाद एक युवक अपने घर लौटा है. युवक 15-16 साल की अवस्था में कमाने के लिए घर से बाहर निकला था. वर्ष 2004 में कमाने के लिए घर से निकला लड़का, अपनी परिजनों से 20 वर्षों तक कोई संपर्क में नहीं रहा. मां मंदिरों का दौरा लगाती रही, बेटी को लेकर कई प्रकार की मनोकामना मन्नत कर रखी थी.
पूरी हुई मां की मन्नतः जिला मुख्यालय से लगभग 60 किलोमीटर दूर खुदाना के सीधेपा गांव का मामला है. 20 वर्ष बाद वापस लौटे युवक का नाम जीवछ मंडल है. जब वह घर छोड़कर चला गया था तब पिता थाना पुलिस घूमते रहे, भाई इधर-उधर भटकता रहा. गांव वाले भी हैरान परेशान रहे. वहीं लड़के का कोई सुराग नहीं मिल पाया, लेकिन जब 20 वर्ष के बाद वह अपने घर लौटा तो घरवालों की खुशियों का ठिकाना नहीं रहा. मां की मन्नतें पूरी हो गई. मां की आंखों से आंसू झलक रहे थे. मां अपने बेटे को सीने से लगाकर फफक कर रोने लगे.
क्या-क्या झेली परेशानीः जीवछ मंडल ने बताया काम के सिलसिले में अमृतसर गया. वहां कुछ काम ढूंढा लेकिन मिला नहीं. फिर अगले कुछ दिनों में चंडीगढ़ पहुंच गया. वहां एक झूले वाले के संपर्क में आया. मजदूरी की, लेकिन पैसे नहीं मिलते थे. वहां सिर्फ खाना मिलता था. इसी दौरान एक बार हाथ भी टूट गया, मालिक ने इलाज करा दिया लेकिन पैसा नहीं दिया. उसके बाद हिमाचल प्रदेश चल गए. लॉकडाउन के बाद से वहीं काम कर रहा है. किसी प्रकार के डॉक्यूमेंट नहीं होने के कारण काफी परेशानी होती थी.
बहू ढंढ रही है मांः जीवछ के साथ उसका एक मित्र सतपाल भी गांव आया है. उसे भी बिहार घूमने की इच्छा थी. बस से वह लोग सीधा हिमाचल प्रदेश से बिहार पहुंच. गांव में खुशी का आलम है. लोग उसे देखने पहुंच रहे हैं. जीवछ मंडल की मां ने बताया कि बचपन में ही या घर से बाहर चला गया था. काफी खोजने के बाद भी पता नहीं चल पाया. देवी देवताओं के यहां मन्नत मांगी थी, अब सब पूरा करेंगे. उसके बाद इसकी शादी करेंगे.
इसे भी पढ़ेंः सिर पर सेहरा और हाथ में छाता, मधुबनी में नाव पर बारात लेकर शादी करने पहुंचा दूल्हा - Wedding Procession On Boat