ETV Bharat / state

छठ मनाने घर आ रहे युवक की बेरहमी से हत्या, हत्यारों को ढूंढ़ने में जुटी पुलिस

गिरिडीह में एक युवक की हत्या कर दी गई है. हत्या के पीछे के कारणों की पड़ताल की जा रही है.

Murder in Giridih
पूछताछ करते पुलिस अधिकारी (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 3 hours ago

गिरिडीह: छठ पर्व मनाने घर आ रहे एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई. हत्या मंगलवार की रात से सुबह के बीच की गई है. घटना मुफस्सिल थाना इलाके के हेठलापीठ और सिमरियाधोड़ा के बीच की है. मृतक हेठलापीठ निवासी 30 वर्षीय छोटू दास था. युवक की लाश बुधवार की सुबह मिली. इसके बाद सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जीतवाहन उरांव तथा मुफस्सिल थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर श्याम किशोर महतो मौके पर पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली.

यहां पर मृतक के घर वालों ने बताया कि छोटू दास अपने ससुराल बेंगाबाद थाना क्षेत्र के पतरोडीह में रहता था. चूंकि छोटू का भाई छठ करता है. ऐसे में छठ पर्व में वह हर वर्ष अपने घर हेठलापीठ आता था. रविवार को वह अपने बच्चों को लेकर घर आया और बच्चों को छोड़कर वापस ससुराल चला गया. उसने कहा था कि मंगलवार की रात को वह महेशमुंडा से ट्रेन पड़कर वापस घर आ जाएगा. मंगलवार को वह ससुराल से निकला लेकिन घर नहीं पहुंचा. बुधवार की सुबह जब छानबीन की गई तो पास के एक स्वास्थ्य केंद्र के पीछे छोटू की लाश मिली. छोटू का गला रेता गया है जबकि उसके शरीर पर भी चाकू से वार के निशान हैं.

हत्या की वजह तलाश रही है पुलिस

मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. इधर पुलिस पता कर रही है कि मंगलवार की रात को वह कैसे गिरिडीह पहुंचा था और उसकी हत्या किन-किन लोगों ने की है. मुफस्सिल इंस्पेक्टर श्याम किशोर महतो का कहना है कि हत्यारे को जल्द ही खोज दिया जाएगा. मृतक का पहले से किसी से दुश्मनी है या नहीं, इसकी पड़ताल की जा रही है. जल्द ही घटना का उद्भेदन हो जाएगा.

गिरिडीह: छठ पर्व मनाने घर आ रहे एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई. हत्या मंगलवार की रात से सुबह के बीच की गई है. घटना मुफस्सिल थाना इलाके के हेठलापीठ और सिमरियाधोड़ा के बीच की है. मृतक हेठलापीठ निवासी 30 वर्षीय छोटू दास था. युवक की लाश बुधवार की सुबह मिली. इसके बाद सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जीतवाहन उरांव तथा मुफस्सिल थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर श्याम किशोर महतो मौके पर पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली.

यहां पर मृतक के घर वालों ने बताया कि छोटू दास अपने ससुराल बेंगाबाद थाना क्षेत्र के पतरोडीह में रहता था. चूंकि छोटू का भाई छठ करता है. ऐसे में छठ पर्व में वह हर वर्ष अपने घर हेठलापीठ आता था. रविवार को वह अपने बच्चों को लेकर घर आया और बच्चों को छोड़कर वापस ससुराल चला गया. उसने कहा था कि मंगलवार की रात को वह महेशमुंडा से ट्रेन पड़कर वापस घर आ जाएगा. मंगलवार को वह ससुराल से निकला लेकिन घर नहीं पहुंचा. बुधवार की सुबह जब छानबीन की गई तो पास के एक स्वास्थ्य केंद्र के पीछे छोटू की लाश मिली. छोटू का गला रेता गया है जबकि उसके शरीर पर भी चाकू से वार के निशान हैं.

हत्या की वजह तलाश रही है पुलिस

मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. इधर पुलिस पता कर रही है कि मंगलवार की रात को वह कैसे गिरिडीह पहुंचा था और उसकी हत्या किन-किन लोगों ने की है. मुफस्सिल इंस्पेक्टर श्याम किशोर महतो का कहना है कि हत्यारे को जल्द ही खोज दिया जाएगा. मृतक का पहले से किसी से दुश्मनी है या नहीं, इसकी पड़ताल की जा रही है. जल्द ही घटना का उद्भेदन हो जाएगा.

यह भी पढ़ें:

लातेहार में आरोपी ने की थाना के हाजत में आत्महत्या, हत्या के मामले में पूछताछ के लिए लाया गया था कैदी

हजारीबाग में रामनवमी महासमिति के पूर्व अध्यक्ष मंजीत यादव की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

खुद के तरीके ने ले ली वृद्ध की जान, विरोधी ने कर दी हत्या, जानें क्या है मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.