ETV Bharat / state

डूंगरपुर में चाकू घोंपकर युवक की हत्या, आरोपी पड़ोसी फरार - Murdered By Stabbing - MURDERED BY STABBING

Youth murdered by stabbing in Dungarpur, डूंगरपुर के भीलवा पंचेला बीच का फला गांव में एक शराबी युवक ने अपने पड़ोसी युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी. मृतक ने 8 दिन पहले ही अपनी बेटी की शादी की थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

MURDERED BY STABBING
डूंगरपुर में नशे में चाकू घोंपकर युवक की हत्या
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 1, 2024, 12:30 PM IST

Updated : May 1, 2024, 12:40 PM IST

डूंगरपुर में नशे में चाकू घोंपकर युवक की हत्या

डूंगरपुर. जिले के चौरासी थाना क्षेत्र के भीलवा पंचेला बीच का फला गांव में एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई है. पुलिस ने मृतक के बेटे की रिपोर्ट पर पड़ोसी युवक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया. फिलहाल, आरोपी युवक फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है. मृतक के बेटे के अनुसार पड़ोसी युवक आए दिन शराब के नशे में लड़ाई-झगड़ा और मार डालने की धमकियां देता था. इसी कड़ी में उसने आखिर यह कदम उठा लिया.

चौरासी थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान ने बताया कि वाडीलाल ढोली निवासी भीलवा पंचेला बीच का फला की ओर से रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है. इसमें वाडीलाल ने बताया कि उसके पिता बैंड बजाने का काम करते हैं. कल मंगलवार रात को उसके पिता भगवानलाल ढोली (45), मां लासा, बहन चंद्रिका, मौसी संगीता व नाना लक्ष्मण सभी रात 10 बजे खाना खाकर घर में बाते कर रहे थे. इस दौरान पड़ोसी गौरीशंकर पुत्र कुरा रोत हंगामा करते हुए उसके घर में आया. गाली-गलोज करते हुए उसने दरवाजे पर लातें मारी. इसके बाद पिता भगवानलाल घर के बाहर आए तो गौरीशंकर ने उसके पिता के पेट में छुरा घोंप दिया, जिससे पिता की मांसपेशियां बाहर आ गई और वो लहूलुहान होकर वहीं गिर गए. इसके बाद हमलावार गौरीशंकर मौके से फरार हो गया.

इसे भी पढ़ें : 10000 का इनामी बदमाश झपटुआ उर्फ दान सिंह ठाकुर गिरफ्तार, हत्या के मामले था फरार - absconding accused arrested

उसने बताया कि घटना के बाद घायल भगवानलाल को सीमलवाड़ा अस्पताल लेकर गए, जहां हालत खराब होने पर उसे गंभीर हालत में रेफर कर दिया गया. गुजरात के मोडासा अस्पताल में ले जाने के दौरान पिता भगवानलाल ने दम तोड़ दिया. इसके बाद पुलिस ने शव को डूंगरपुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. पुलिस ने आरोपी युवक गौरीशंकर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.

बेटी की शादी के 8 दिन बाद पिता की हत्या : मृतक भगवानलाल ढोली की बेटी चंद्रिका की शादी 23 अप्रैल को ही हुई थी. शादी के 8 दिन ही हुए थे कि भगवानलाल की छुरे से हत्या कर दी गई. भगवानलाल के 2 बेटे वाडीलाल और विष्णु है, जबकि एक बेटी चंद्रिका है. शादी के बाद बेटी वापस अपने पिता से मिलने घर आई हुई थी. इस बीच पिता की हत्या के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गई.

डूंगरपुर में नशे में चाकू घोंपकर युवक की हत्या

डूंगरपुर. जिले के चौरासी थाना क्षेत्र के भीलवा पंचेला बीच का फला गांव में एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई है. पुलिस ने मृतक के बेटे की रिपोर्ट पर पड़ोसी युवक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया. फिलहाल, आरोपी युवक फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है. मृतक के बेटे के अनुसार पड़ोसी युवक आए दिन शराब के नशे में लड़ाई-झगड़ा और मार डालने की धमकियां देता था. इसी कड़ी में उसने आखिर यह कदम उठा लिया.

चौरासी थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान ने बताया कि वाडीलाल ढोली निवासी भीलवा पंचेला बीच का फला की ओर से रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है. इसमें वाडीलाल ने बताया कि उसके पिता बैंड बजाने का काम करते हैं. कल मंगलवार रात को उसके पिता भगवानलाल ढोली (45), मां लासा, बहन चंद्रिका, मौसी संगीता व नाना लक्ष्मण सभी रात 10 बजे खाना खाकर घर में बाते कर रहे थे. इस दौरान पड़ोसी गौरीशंकर पुत्र कुरा रोत हंगामा करते हुए उसके घर में आया. गाली-गलोज करते हुए उसने दरवाजे पर लातें मारी. इसके बाद पिता भगवानलाल घर के बाहर आए तो गौरीशंकर ने उसके पिता के पेट में छुरा घोंप दिया, जिससे पिता की मांसपेशियां बाहर आ गई और वो लहूलुहान होकर वहीं गिर गए. इसके बाद हमलावार गौरीशंकर मौके से फरार हो गया.

इसे भी पढ़ें : 10000 का इनामी बदमाश झपटुआ उर्फ दान सिंह ठाकुर गिरफ्तार, हत्या के मामले था फरार - absconding accused arrested

उसने बताया कि घटना के बाद घायल भगवानलाल को सीमलवाड़ा अस्पताल लेकर गए, जहां हालत खराब होने पर उसे गंभीर हालत में रेफर कर दिया गया. गुजरात के मोडासा अस्पताल में ले जाने के दौरान पिता भगवानलाल ने दम तोड़ दिया. इसके बाद पुलिस ने शव को डूंगरपुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. पुलिस ने आरोपी युवक गौरीशंकर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.

बेटी की शादी के 8 दिन बाद पिता की हत्या : मृतक भगवानलाल ढोली की बेटी चंद्रिका की शादी 23 अप्रैल को ही हुई थी. शादी के 8 दिन ही हुए थे कि भगवानलाल की छुरे से हत्या कर दी गई. भगवानलाल के 2 बेटे वाडीलाल और विष्णु है, जबकि एक बेटी चंद्रिका है. शादी के बाद बेटी वापस अपने पिता से मिलने घर आई हुई थी. इस बीच पिता की हत्या के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गई.

Last Updated : May 1, 2024, 12:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.