बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में अपराधियों ने पूर्व सैनिक और वर्तमान में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डायल 112 के ड्राइवर के पुत्र की अपहरण कर हत्या कर दी. अपहरण के बाद युवक के शरीर पर कथित रूप से तेजाब डाला गया. आंख भी फोड़ने की बात कही जा रही है. युवक 25 अप्रैल से लापता था. जिसका शव आज मटिहानी थाना क्षेत्र के चकौर गंगा किनारे से बरामद किया गया. घटना के बाद परिजनों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है.
पुलिस पर लापरवाही का आरोपः युवक की पहचान शाम्हो थाना क्षेत्र के बिजुलिया निवासी कौशल कुमार के पुत्र 22 वर्षीय अंगद कुमार के रूप में की गई है. अंगद कुमार वर्तमान में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भारद्वाज नगर में रहता था. इकलौता पुत्र था. अंगद कुमार 25 अप्रैल से लापता था. इसको लेकर अंगद कुमार के पिता कौशल कुमार ने मुफस्सिल थाना में पुत्र के गुमशुदगी का आवेदन दिया था. एसपी से मिलकर सकुशल वापसी की गुहार लगायी थी. लेकिन आज उसका शव बरामद हुआ. इस मामले में पिता ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
लॉकेट से शव की पहचानः कौशल कुमार ने बताया कि परसो उनका पुत्र घर से निकला था पर वो वापस नहीं लौटा. उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. पर शव को देखने के बाद ऐसा लगता है कि जिस तरह उसकी हत्या की गई है, किसी ने उससे कट्टर दुश्मनी निभाई है. पिता ने बताया कि उसके पूरे शरीर पर तेजाब डाला गया. उसकी आंख को फोड़ा गया है. पिता ने बताया कि उसके पुत्र का शव जिस हाल में था वो पहचान नहीं पाये थे, लेकिन उसके गले में जो लॉकेट थी उससे पहचान हुई.
"कल मुफस्सिल थाना में पिता के द्वारा बेटे के लापता होने की बात कही गयी थी. जिसके बाद केस दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर किया गया. आज लड़के का शव बरामद किया गया. प्रथम दृष्टया अपहरण के बाद हत्या की बात सामने आयी है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल सकेगा कि हत्या कैसी की गयी थी."- सुबोध कुमार, डीएसपी
इसे भी पढ़ेंः बेगूसराय में कुएं से नाबालिग लड़की का शव बरामद, तीन दिनों से रहस्यमयी तरीके से थी लापता - Dead Body Recovered In Begusarai