रीवा। जिले में बदमाशों के द्वारा किए जाने वाली नई-नई करतूतें आए दिन उगाजर होती रहती हैं. ऐसा ही एक मामला जिले के गढ़ थाना क्षेत्र में सामने आया है. यहां पर एक बदमाश ने नया कारनामा कर दिया. उसने गढ़ थाना के थानेदार की जीप की बोनट पर चढ़कर डांस का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. गढ़ थाना की पुलिस को वायरल वीडियो की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक ने युवक के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिये, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
गाड़ी के बोनट पर चढ़कर बनाया वीडियो
यह मामला गढ़ थाना क्षेत्र के घूमा गांव का है. बीते दिनों पास के गांव में स्थित एक खेत में आगजनी की घटना हुई थी. सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी. इसी दौरान गढ़ थाना प्रभारी की गाड़ी से आए पुलिसकर्मी वाहन को घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर खड़ा करके आग बुझाने में जुट गए. तभी गांव का एक बदमाश युवक आकाश उर्फ शैलेंद्र पाण्डेय वहां पहुंचा और थाना प्रभारी की जीप की बोनट में चढ़कर हुड़दंग और डांस किया. बदमाश ने अपने साथी से डांस करने का वीडियो बनवाया और उसकी रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई
पुलिस की गाड़ी पर चढ़कर हुड़दंग मचाने वाले युवक का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस अधीक्षंक, विवेक सिंह ने मामले को संज्ञान में लिया और गढ़ थाना प्रभारी विकास कपीस को वायरल वीडियो की जांच करके कार्रवाई करने के निर्देश दिये. पुलिस ने वीडियो की पड़ताल शुरु कि तो पता चला कि वीडियो में दिख रहा युवक गढ़ थाना क्षेत्र के घूमा गांव का निवासी आकाश उर्फ शैलेंद्र पाण्डेय है और वह इस समय गांव में हंगामा कर रहा है. पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और पुलिस के शासकीय वाहन के बोनट पर चढ़कर रील बनाने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें: भयानक गर्मी में ऐसे कूल रहती है सागर की 'लाड़ली लक्ष्मी', जैसे कह रही हो- 'गर्मी हमको भी लगती है |
आगजनी की घटना पर गई थी पुलिस तभी युवक ने बनाई रील
मामले पर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि "गढ़ थाना क्षेत्र का एक वीडियो मिला था. वीडियो में एक युवक थाने की गाड़ी पर चढ़कर कुछ हरकते कर रहा था. युवक को चिन्हित करके उसे थाने लाया गया है. बीते दिनों गढ़ थाना क्षेत्र स्थित एक खेत में आग लगी थी, जिसे बुझाने के लिए पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी. उसी दौरान वहां पर खड़ी गाड़ी पर युवक आकाश उर्फ शैलेंद्र पाण्डेय चढ़ गया और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में डाल दिया था. युवक के खिलाफ कार्रवाई कर उसे जेल भेजा गया है".