अलवर: शहर के कोतवाली थाना इलाके के एक होटल में युवक ने आत्महत्या कर ली. युवक करीब एक माह से होटल में गेस्ट के रूप में रह रहा था. जिसने गुरुवार को अज्ञात कारणों के चलते आत्महत्या कर ली. होटल कर्मियों द्वारा कई बार दरवाजा खटखटाया, लेकिन कमरे में कोई हलचल नहीं होने पर पुलिस को सूचना दी गई. जिसपर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया.
कोतवाली थाने के एएसआई बिजेंद्र ने बताया कि होटल के मालिक ने सूचना दी कि रूम नंबर 103 का दरवाजा बार-बार खटखटाने के बाद भी खोला नहीं गया. इस सूचना पर पुलिस होटल के रूम नंबर 103 पर पहुंची. जहां रूम का दरवाजा कई बार खटखटाने के बाद भी नहीं खोला गया. इसपर पुलिस ने आसपास चेक करने की कोशिश की. इस दौरान कमरे की खिड़की से अंदर झांकने पर पता लगा कि युवक ने सुसाइड कर लिया है. इसके बाद पुलिस ने कमरे की खिड़की के कांच हटाकर जांच की.
पढ़ें: रक्षाबंधन के दिन युवक ने अज्ञात कारणों से की आत्महत्या
एएसआई बिजेंद्र ने बताया कि होटल से मिली जानकारी के अनुसार मृतक करीब एक माह से होटल के कमरे में रुका हुआ था. होटल में मृतक ने अपनी पहचान टोंक निवासी के रुप में बताई हुई थी. मृतक की शिनाख्त ताराचंद गोयल पुत्र श्रीराम गोयल निवासी शिव शक्ति अपार्टमेंट, द्वारका दिल्ली के रूप में की गई. उन्होंने बताया कि मृतक के पास से मृतक की आईडी व दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं, जिन्हें जांच के लिए जब्त किया गया है. मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है. घटना की खबर मृतक के परिजनों को दे दी गई है. शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है.