ETV Bharat / state

शादी करने निकली बारात, जममाला के दौरान हर्ष फायरिंग में युवक की मौत

नालंदा में शादी समारोह में जयमाला के दौरान हर्ष फायरिंग में गोली से युवक की मौत हो गई. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है.

नालंदा हर्ष फायरिंग में युवक की मौत
नालंदा हर्ष फायरिंग में युवक की मौत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 2 hours ago

नालंदा: बिहार में पुलिस की सख्ती के बावजूद हर्ष फायरिंग से होने वाली घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला नालंदा के सारे थाना क्षेत्र के नेरुत गांव का है. जहां शादी में बारात गए एक युवक की हर्ष फायरिंग में मौके पर ही मौत हो गई है. शादी का जश्न मातम में बदल गया. इससे अफरा-तफरी मच गई.

जयमाला के समय हर्ष फायरिंग में युवक की मौत: मृतक की पहचान बिंद थाना क्षेत्र के बरहोग गांव निवासी रामशरण यादव का 27 वर्षीय पुत्र त्रिलोकी कुमार के तौर पर की गई है. परिजनों ने बताया कि बरहोग गांव के ज्वाला महतो के पुत्र शंकर कुमार की बारात बुधवार की देर नेरुत गांव गई थी. इसमें युवक त्रिलोकी कुमार भी बारात में गया हुआ था.

पीठ में लगी गोली: घटना के संबंध में मृतक के भाई ने बताया कि जयमाला के दौरान कुछ युवक कट्टे से ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे. इसी दौरान मंडप के पास खड़े त्रिलोक कुमार के पीठ में गोली लग गई. गोली लगने पर युवक को बिहार शरीफ निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

"मामले की छानबीन की जा रही है. घटना में शामिल आरोपी की पहचान की जा रही है. हर्ष फायरिंग में गोली लगने से युवक की मौत बताई जा रही." -नूरुल हक, सदर डीएसपी

परिजनों ने युवक की हत्या का लगाया आरोप: युवक की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. घटना के बाद पुलिस गांव पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल लाई. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

ये भी पढ़ें

श्राद्धकर्म में बार बालाओं का डांस, Video बना रहे युवक के सिर में लगी गोली, दर्दनाक मौत

बर्थडे पार्टी में हर्ष फायरिंग, डांसर के साथ नाच रहे शख्स के पेट में लगी गोली, अस्पताल में मौत - Harsh firing in Nalanda

नालंदा में हर्ष फायरिंग में छात्रा को लगी गोली, समधी मिलन के समय हुआ हादसा

नालंदा में बर्थ-डे पार्टी के दौरान घायल हुआ युवक, हर्ष फायरिंग में लगी गोली

नालंदा: बिहार में पुलिस की सख्ती के बावजूद हर्ष फायरिंग से होने वाली घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला नालंदा के सारे थाना क्षेत्र के नेरुत गांव का है. जहां शादी में बारात गए एक युवक की हर्ष फायरिंग में मौके पर ही मौत हो गई है. शादी का जश्न मातम में बदल गया. इससे अफरा-तफरी मच गई.

जयमाला के समय हर्ष फायरिंग में युवक की मौत: मृतक की पहचान बिंद थाना क्षेत्र के बरहोग गांव निवासी रामशरण यादव का 27 वर्षीय पुत्र त्रिलोकी कुमार के तौर पर की गई है. परिजनों ने बताया कि बरहोग गांव के ज्वाला महतो के पुत्र शंकर कुमार की बारात बुधवार की देर नेरुत गांव गई थी. इसमें युवक त्रिलोकी कुमार भी बारात में गया हुआ था.

पीठ में लगी गोली: घटना के संबंध में मृतक के भाई ने बताया कि जयमाला के दौरान कुछ युवक कट्टे से ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे. इसी दौरान मंडप के पास खड़े त्रिलोक कुमार के पीठ में गोली लग गई. गोली लगने पर युवक को बिहार शरीफ निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

"मामले की छानबीन की जा रही है. घटना में शामिल आरोपी की पहचान की जा रही है. हर्ष फायरिंग में गोली लगने से युवक की मौत बताई जा रही." -नूरुल हक, सदर डीएसपी

परिजनों ने युवक की हत्या का लगाया आरोप: युवक की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. घटना के बाद पुलिस गांव पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल लाई. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

ये भी पढ़ें

श्राद्धकर्म में बार बालाओं का डांस, Video बना रहे युवक के सिर में लगी गोली, दर्दनाक मौत

बर्थडे पार्टी में हर्ष फायरिंग, डांसर के साथ नाच रहे शख्स के पेट में लगी गोली, अस्पताल में मौत - Harsh firing in Nalanda

नालंदा में हर्ष फायरिंग में छात्रा को लगी गोली, समधी मिलन के समय हुआ हादसा

नालंदा में बर्थ-डे पार्टी के दौरान घायल हुआ युवक, हर्ष फायरिंग में लगी गोली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.