बरेली: जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र के सकरस पुर गांव के रहने वाले चंद्रपाल के खेत से गांव के ही रहने वाले जलालुद्दीन ने खेत में लगी तुरई तोड़ ली. आरोप है, कि चंद्रपाल के खेत से जलालुद्दीन ने चार-पांच किलो तुरई चोरी कर ली. जैसे ही यह जानकारी खेत मालिक चंद्रपाल और उसके परिजनों को लगी, तभी उन्होंने तुरई तोड़ने के आरोपी जलाउद्दीन को दौड़कर पकड़ लिया. उसके बाद उसकी जमकर पिटाई की.
इसे भी पढ़े-वाराणसी में कॉलेज गेट पर युवक पर लोहे की रॉड से हमला, हालत गंभीर - student beating at varanasi collage
आरोप है, कि चंद्रपाल और उसके परिजनों ने जलाउद्दीन के पैरों को रस्सी से बांधकर जमीन पर गिरा दिया और उसके साथ जमकर मारपीट की. इस दौरान भीड़ तमसगिन बनी रही. किसी ने भी उसे बचाने की कोशिश नहीं की. जलाउद्दीन मारपीट कर रहे लोगों से रहम की भीख मांगता रहा. इस दौरान जलालुद्दीन के साथ मारपीट का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बहेड़ी थाने की पुलिस ने दोनों पक्षों को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरु कर दी. बहेड़ी के क्षेत्राधिकारी अरुण सिंह ने बताया, कि जलालुद्दीन ने चंद्रपाल के खेत से चार-पांच किलो तुरई चोरी कर ली थी. इसके बाद चंद्रपाल और उसके परिजनों की तरफ से मारपीट की गई. दोनों पक्षों को हिरसत में ले लिया गया है. चंद्रपाल की तरफ से चोरी का मुकदमा और जलाउद्दीन की तरफ से मारपीट का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.