इटावा : युवाओं को जबरन किन्नर बनाकर उनका शोषण करने का मामला सामने आया है. फर्जी किन्नरों का गिरोह युवकों को अपने जाल में फंसाकर उन्हें जबरन शादी-विवाह जैसे कार्यक्रमों में नाचने-गाने के लिए मजबूर करता है. मैनपुरी के रहने वाले युवक ने पुलिस से इसकी शिकायत की है. पीड़ित ने कई और युवकों के भी गैंग में फंसे होने का दावा किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मैनपुरी के रहने वाले एक युवक ने पुलिस को बताया कि उसके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. वह झांकियों और अन्य कार्यक्रमों में डांस करता था. उसे धोखे से फर्जी किन्नरों के गैंग में फंसा दिया गया. उसे शादियों में जबरन नाचने और नेग वसूलने के लिए मजबूर किया गया. दोस्त ने ही उसे फर्जी किन्नरों के हवाले कर दिया. बेवर में जबरन उसका लिंग परिवर्तन भी करा दिया गया. किसी तरह वह उनके चंगुल से छूटा.
पीड़ित का कहना है कि पिछले 5-6 महीने से फर्जी किन्नर उसका शोषण कर रहे थे. उसे धमकी देकर डरा रहे थे. उसे घरवालों से संपर्क करने या मोबाइल पर बात करने तक की अनुमति नहीं थी. युवक का दावा है कि अभी भी कई अन्य युवक इन फर्जी किन्नरों के चंगुल में हैं.
उनका लगातार शोषण किया जा रहा है. उन्हें नाच-गाने के जरिए जबरन पैसे कमाने के लिए मजबूर किया जा रहा है. कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. चौकी प्रभारी कासिम हनीफ ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की जा रही है. बेवर के किसी अस्पताल में लिंग परिवर्तन कराने की बात सामने आई है.
यह भी पढ़ें : LUCC चिटफंड कंपनी फर्जीवाड़ा; 13 आरोपियों पर लगा गैंगस्टर, गिरफ्तारी के बाद अब होगी कुर्की की कार्रवाई