मेरठ: मस्जिद में ऑनलाइन क्लास ले रहे मौलाना को एक युवक ने तमंचे से गोली मार दी. आरोपी युवक ने पहले मस्जिद में दाखिल होकर मौलाना से बातचीत की, उसके बाद गोली मार दी. आरोपी मौके पर तमंचा छोड़कर फरार हो गया. गोली मौलाना के सिर को छूते हुए निकल गई. मौलाना को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताते हैं कि आरोपी युवक ने घर में बीमार किसी परिजन की मौलाना से झाड़फूंक कराई थी, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. इससे आरोपी नाराज था.
घटना मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के मिल्लत पैलेस की है. यहां एक मस्जिद में मौलाना नईम बच्चों को उर्दू और अरबी की तालीम देते हैं. बताया जा रहा है कि करीब रविवार सुबह 6 बजे मौलाना बच्चों को उर्दू की ऑनलाइन क्लास दे रहे थे. इस दौरान पास का ही रहने वाला सरताज मस्जिद में मौलाना के पास पहुंचा. मौलाना नईम से बातचीत के दौरान उसने तमंचा निकाला और गोली चला दी. गोली मौलाना के सिर को छूते हुए निकल गई. मौलाना तेजी से अपने कमरे की ओर भागे. इधर, गोली की आवाज सुनकर लोग मस्जिद की ओर दौड़े तो देखा कि मौलाना खून में लथपथ थे. घायल मौलाना को हापुड़ रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह के मुताबिक, सूचना मिली थी कि लिसाड़ी गेट क्षेत्र में एक मस्जिद के मौलाना को एक युवक ने गोली मार दी है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की है. जांच में हमलावर की पहचान सरताज के रूप में हुई है. सरताज के घर में कोई बीमार था, उसकी झाड़-फूंक कराने के लिए सरताज ने मौलाना को दिखाया लेकिन उसके बाद भी बीमार ठीक नहीं हुआ. इससे सरताज नाराज था. लोगों का ये भी कहना है कि सुबह नमाज पड़ने के दौरान सरताज की मौलाना से कुछ कहासुनी हुई थी. इसके बाद सरताज मौलाना को धमकी देकर वहां से चला गया था. आरोपी की तलाश की जा रही है. जल्द ही उसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी.