ETV Bharat / state

मां-बेटी ने जबरदस्ती बनाए अवैध संबंध, सुसाइड नोट में लिख युवक ने कर ली खुदकुशी - Young Man Dies By Suicide - YOUNG MAN DIES BY SUICIDE

Young Man Dies By Suicide, राजस्थान के दौसा में एक युवक ने खुदकुशी कर ली. मौके से पुलिस को एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें मृतक ने चार महिलाओं समेत 11 लोगों के नाम का जिक्र किया है. साथ ही उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. वहीं, अब पुलिस सुसाइड नोट के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है.

Young Man Dies By Suicide
सुसाइड नोट लिख युवक ने कर ली खुदकुशी (ETV BHARAT DAUSA)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 10, 2024, 1:21 PM IST

युवक ने की खुदकुशी (ETV Bharat)

दौसा. जिले के मेहंदीपुर बालाजी कस्बे की एक होटल में सोमवार एक स्थानीय युवक ने सुसाइड कर लिया. मामले की सूचना के बाद मौके पहुंची मेहंदीपुर बालाजी थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया. साथ ही कमरे से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें मृतक ने 4 महिलाओं सहित 11 लोगों पर उसे झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर रुपए ऐंठने का आरोप लगाया है. ऐसे में पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल, मृतक के शव को सिकराय अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखा गया है, जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया जाएगा. मेहंदीपुर बालाजी थाना प्रभारी गौरव प्रधान ने बताया कि सुसाइड से पहले युवक ने सुसाइड नोट में कई लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिनमें चार महिलाएं भी शामिल हैं.

पुलिस के अनुसार युवक रविवार रात को गेस्ट हाउस के कमरे में सोने चला गया था. इसके बाद सोमवार को उसने कमरे में खुदकुशी कर ली. इस बीच जब सुबह गेस्ट हाउस का स्टॉफ वहां गया तो कमरा अंदर से बंद था. वहीं, काफी आवाज देने के बाद भी जब अंदर से कोई आवाज नहीं आई तो किसी अनहोनी का अंदेशा हुआ. इस पर खिड़की से कमरे में देखने पर अंतेश तिवारी (32) पुत्र बद्री प्रसाद निवासी नांदरी मृत पड़ा नजर आया. इसके बाद सुबह करीब 8 बजे पुलिस को घटना की सूचना दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद गेट तोड़कर शव को कमरे से बाहर निकाला और उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.

इसे भी पढ़ें - पत्नी से अवैध संबंध के शक में की भांजे की हत्या, पुलिस हिरासत में मामा ने भी की खुदकुशी - Suicide in Dausa

12 पन्नों का मिला सुसाइड नोट : वहीं, मौके पर पहुंचे हेड कांस्टेबल गोविंद ने शव को सिकराय अस्पताल पहुंचाया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा. मृतक युवक के पास से पुलिस को 15 पन्नों का सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें युवक ने चार महिलाओं समेत कुल 11 लोगों को उसकी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है.

जबरदस्ती संबंध बनाकर बनाया वीडियो : मृतक युवक ने आरोप लगाया कि एक महिला ने उसे जाल में फंसाकर पहले जबरदस्ती अवैध संबंध बनाया. फिर अवैध संबंधों का वीडियो बना कर उसे डरा धमका रही थी. साथ ही महिला उसे कहती थी कि वो जैसा कहेगी उसे वैसा ही करना होगा वरना वो उसे फंसा देगी. इसके बाद लगातार महिला उसे झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी देकर अवैध संबंध बनाती रही और विभिन्न तरीकों से प्रताड़ित करती रही. वहीं, उससे रुपए ऐंठती रही. मृतक ने सुसाइड नोट में आगे लिखा कि आरोपी महिला सास की इलाज के नाम पर उससे लाखों रुपए लिए. इस दौरान वो उसे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर गोवर्धन, खाटूश्याम, जयपुर सहित कई जगहों पर ले गई. वहां भी महिला ने उसके साथ जबरदस्ती अवैध संबंध बनाया और उसका वीडियो बना ली. वहीं, आरोपी महिला के साथ ही उसकी बेटी ने भी उससे जबरदस्ती अवैध संबंध बनाया.

इसे भी पढ़ें - बहू के 25 साल से ससुर से थे संबंध, फिर तांत्रिक से बनाए रिश्ते, रास्ते से हटाने को शूटर से करवाई हत्या - Murder due to illicit relationship

महिला और अन्य लोगों ने मिलकर रची थी साजिश : मृतक युवक ने सुसाइड नोट में इस बात का भी जिक्र किया है कि पिछले कई दिनों से महिला और उसके अन्य साथी झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर उससे 5 लाख रुपए मांग रहे थे, जिसके चलते उसने कई दिनों से खाना भी नहीं खाया था. फिर भी आरोपियों ने उस पर रहम नहीं की. इस दौरान मृतक युवक ने सुसाइड नोट में लिखा कि उसकी बहन, भांजी, भतीजे और भाई-भाभी को अच्छे से रखना. अब उसके पास खुदकुशी के अलावा अन्य कोई चारा नहीं है.

युवक ने की खुदकुशी (ETV Bharat)

दौसा. जिले के मेहंदीपुर बालाजी कस्बे की एक होटल में सोमवार एक स्थानीय युवक ने सुसाइड कर लिया. मामले की सूचना के बाद मौके पहुंची मेहंदीपुर बालाजी थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया. साथ ही कमरे से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें मृतक ने 4 महिलाओं सहित 11 लोगों पर उसे झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर रुपए ऐंठने का आरोप लगाया है. ऐसे में पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल, मृतक के शव को सिकराय अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखा गया है, जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया जाएगा. मेहंदीपुर बालाजी थाना प्रभारी गौरव प्रधान ने बताया कि सुसाइड से पहले युवक ने सुसाइड नोट में कई लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिनमें चार महिलाएं भी शामिल हैं.

पुलिस के अनुसार युवक रविवार रात को गेस्ट हाउस के कमरे में सोने चला गया था. इसके बाद सोमवार को उसने कमरे में खुदकुशी कर ली. इस बीच जब सुबह गेस्ट हाउस का स्टॉफ वहां गया तो कमरा अंदर से बंद था. वहीं, काफी आवाज देने के बाद भी जब अंदर से कोई आवाज नहीं आई तो किसी अनहोनी का अंदेशा हुआ. इस पर खिड़की से कमरे में देखने पर अंतेश तिवारी (32) पुत्र बद्री प्रसाद निवासी नांदरी मृत पड़ा नजर आया. इसके बाद सुबह करीब 8 बजे पुलिस को घटना की सूचना दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद गेट तोड़कर शव को कमरे से बाहर निकाला और उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.

इसे भी पढ़ें - पत्नी से अवैध संबंध के शक में की भांजे की हत्या, पुलिस हिरासत में मामा ने भी की खुदकुशी - Suicide in Dausa

12 पन्नों का मिला सुसाइड नोट : वहीं, मौके पर पहुंचे हेड कांस्टेबल गोविंद ने शव को सिकराय अस्पताल पहुंचाया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा. मृतक युवक के पास से पुलिस को 15 पन्नों का सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें युवक ने चार महिलाओं समेत कुल 11 लोगों को उसकी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है.

जबरदस्ती संबंध बनाकर बनाया वीडियो : मृतक युवक ने आरोप लगाया कि एक महिला ने उसे जाल में फंसाकर पहले जबरदस्ती अवैध संबंध बनाया. फिर अवैध संबंधों का वीडियो बना कर उसे डरा धमका रही थी. साथ ही महिला उसे कहती थी कि वो जैसा कहेगी उसे वैसा ही करना होगा वरना वो उसे फंसा देगी. इसके बाद लगातार महिला उसे झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी देकर अवैध संबंध बनाती रही और विभिन्न तरीकों से प्रताड़ित करती रही. वहीं, उससे रुपए ऐंठती रही. मृतक ने सुसाइड नोट में आगे लिखा कि आरोपी महिला सास की इलाज के नाम पर उससे लाखों रुपए लिए. इस दौरान वो उसे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर गोवर्धन, खाटूश्याम, जयपुर सहित कई जगहों पर ले गई. वहां भी महिला ने उसके साथ जबरदस्ती अवैध संबंध बनाया और उसका वीडियो बना ली. वहीं, आरोपी महिला के साथ ही उसकी बेटी ने भी उससे जबरदस्ती अवैध संबंध बनाया.

इसे भी पढ़ें - बहू के 25 साल से ससुर से थे संबंध, फिर तांत्रिक से बनाए रिश्ते, रास्ते से हटाने को शूटर से करवाई हत्या - Murder due to illicit relationship

महिला और अन्य लोगों ने मिलकर रची थी साजिश : मृतक युवक ने सुसाइड नोट में इस बात का भी जिक्र किया है कि पिछले कई दिनों से महिला और उसके अन्य साथी झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर उससे 5 लाख रुपए मांग रहे थे, जिसके चलते उसने कई दिनों से खाना भी नहीं खाया था. फिर भी आरोपियों ने उस पर रहम नहीं की. इस दौरान मृतक युवक ने सुसाइड नोट में लिखा कि उसकी बहन, भांजी, भतीजे और भाई-भाभी को अच्छे से रखना. अब उसके पास खुदकुशी के अलावा अन्य कोई चारा नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.