ETV Bharat / state

पलामू में गर्मी के बाद अब बरसात भी जानलेवा, आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत - Lightning in Palamu

Lightning in Palamu. पलामू के छतरपुर में वज्रपात की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. युवक बारिश के दौरान घर के बाहर बैठा था. तभी यह घटना हो गई.

Lightning in Palamu
घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीण (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 12, 2024, 12:48 PM IST

पलामू: जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र में वज्रपात से एक युवक की मौत हो गई है. घटना थाना क्षेत्र के चेराई पंचायत के बरडीहा गांव की है. जहां सुखनाथ विश्वकर्मा का पुत्र राजेंद्र विश्वकर्मा बीती रात करीब 8:00 बजे वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गई. वह अपने घर के पास बैठा था, तभी अचानक बारिश होने लगी और वज्रपात हो गया, जिससे राजेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, वज्रपात के कारण पास में लगे ट्रांसफार्मर में आग लग गई और जर्जर हालत में तार टूट गया.

मौत की खबर सुनते ही परिजन शव से लिपटकर रोने लगे. परिजनों के चीत्कार से गांव में मातम पसरा गया. घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई. किसी तरह लोगों ने रोते-बिलखते परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया. राजेंद्र के दो बेटे और दो बेटियां हैं.

छतरपुर थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. चेराई पंचायत के मुखिया रविन्द्र राम भी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि गर्मी के बाद अब बारिश भी जानलेवा साबित हो रही है. इस अचानक हुई तेज बारिश के दौरान वज्रपात से एक व्यक्ति की मौत हो गई. उन्होंने परिजनों को सांत्वना दी है.

यह भी पढ़ें:

पलामू: जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र में वज्रपात से एक युवक की मौत हो गई है. घटना थाना क्षेत्र के चेराई पंचायत के बरडीहा गांव की है. जहां सुखनाथ विश्वकर्मा का पुत्र राजेंद्र विश्वकर्मा बीती रात करीब 8:00 बजे वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गई. वह अपने घर के पास बैठा था, तभी अचानक बारिश होने लगी और वज्रपात हो गया, जिससे राजेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, वज्रपात के कारण पास में लगे ट्रांसफार्मर में आग लग गई और जर्जर हालत में तार टूट गया.

मौत की खबर सुनते ही परिजन शव से लिपटकर रोने लगे. परिजनों के चीत्कार से गांव में मातम पसरा गया. घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई. किसी तरह लोगों ने रोते-बिलखते परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया. राजेंद्र के दो बेटे और दो बेटियां हैं.

छतरपुर थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. चेराई पंचायत के मुखिया रविन्द्र राम भी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि गर्मी के बाद अब बारिश भी जानलेवा साबित हो रही है. इस अचानक हुई तेज बारिश के दौरान वज्रपात से एक व्यक्ति की मौत हो गई. उन्होंने परिजनों को सांत्वना दी है.

यह भी पढ़ें:

कोडरमा में वज्रपात से दो बच्चों की मौत, बारिश के दौरान पेड़ के नीचे छिपे थे दोनों बच्चे - Thunderclap In Koderma

खूंटी में भारी बारिश के साथ गिरा ठनका, किसान समेत तीन घायल

वज्रपात की चपेट में आने से आठ लोग झुलसे, सभी घायलों का चल रहा इलाज - Lightning in Khunti

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.