ETV Bharat / state

बेगूसराय में युवक की लापरवाही बनी मौत का कारण, आउटर सिग्नल पर ट्रेन पकड़ने के दौरान पैर फिसला - Young Man Died In Begusarai - YOUNG MAN DIED IN BEGUSARAI

Young Man Died In Begusarai: बेगूसराय में एक युवक की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई. बताया जा रहा कि आउटर सिग्नल पर ट्रेन पकड़ने के चक्कर में युवक का पैर फिसल गया, जिससे उसकी मौत हो गई. इस घटना के बारे में लोगों को एक दिन बात पता चला जब झाड़ियों में उसके शव को देखा गया.

Young Man Died In Begusarai
बेगूसराय में युवक की लापरवाही बनी मौत का कारण
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 27, 2024, 8:54 PM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एक युवक की लापरवाही ने उसकी जान ले ली. ट्रेन पकड़ने के चक्कर में युवक की मौत हो गई. वहीं, लोगों ने शव को कई घंटों बाद देखा, जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई.

ट्रेन पकड़ने में फिसला पैर: मिली जानकारी के अनुसार, हादसा जिले के बखरी थाना क्षेत्र के सलोना आऊटर सिग्नल पर हुआ. जहां थोड़ी सी असावधानी एक युवक के लिए महंगी सबित हो गई. युवक ने आउटर सिगनल पर ट्रेन पकड़ने के चक्कर में अपनी जान गंवा दी. इस घटना में आउटर सिग्नल पर ट्रेन पकड़ने के चक्कर में पैर फिसल जाने से युवक की मौत हो गई. हादसा शुक्रवार को हुआ था, लेकिन लोगों को इसकी जानकारी शनिवार को हुई जब लोगों ने युवक के शव को खाई में पड़ा हुआ पाया. शव दिखते ही इलाके में कोहराम मच गया.

नानी घर जाने के लिए निकला था: बताया जा रहा कि युवक अपने नानी के पास रोसड़ा जाने के लिए घर से निकला था. मृतक के घर के समीप ही रेल ट्रेक गुजरती है. ऐसे में युवक ट्रेन का इंतेजार कर रहा था. तभी आउटर सिग्नल पर ट्रेन पकड़ने के चक्कर में युवक का पैर फिसल गया और वह गिर गया. इसकी सूचना शनिवार को लोगों को उस वक्त हुई जब लोगों ने उसके शव को झाड़ी में पड़ा हुआ पाया.

मृतक की हुई पहचान: वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है. यूवक की पहचान बखरी थाना क्षेत्र के सलौना वार्ड नंबर 26 के रहने वाले जीवेश मिश्रा के 34 वर्षीय संदीप मिश्रा के रूप में हुई है.

"संदीप दिल्ली में रहकर प्राइवेट काम करता था. वह कल अपने नानी घर जाने के लिए घर से निकला था, उसकी नानी रोसड़ा में रहती है. तभी आउटर सिग्नल पर ट्रेन पकड़ने के चक्कर में उसका पैर फिसल गया और यह हादसा हुआ. हमें इसकी जानकारी आज सुबह हुई." - महेश कुमार पाठक, मृतक का मामा

इसे भी पढ़े- हाथ में मोबाइल और कान में ईयरफोन, रेलवे ट्रैक पर रील्स बनाते दो युवकों की ट्रेन से कटकर मौत

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एक युवक की लापरवाही ने उसकी जान ले ली. ट्रेन पकड़ने के चक्कर में युवक की मौत हो गई. वहीं, लोगों ने शव को कई घंटों बाद देखा, जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई.

ट्रेन पकड़ने में फिसला पैर: मिली जानकारी के अनुसार, हादसा जिले के बखरी थाना क्षेत्र के सलोना आऊटर सिग्नल पर हुआ. जहां थोड़ी सी असावधानी एक युवक के लिए महंगी सबित हो गई. युवक ने आउटर सिगनल पर ट्रेन पकड़ने के चक्कर में अपनी जान गंवा दी. इस घटना में आउटर सिग्नल पर ट्रेन पकड़ने के चक्कर में पैर फिसल जाने से युवक की मौत हो गई. हादसा शुक्रवार को हुआ था, लेकिन लोगों को इसकी जानकारी शनिवार को हुई जब लोगों ने युवक के शव को खाई में पड़ा हुआ पाया. शव दिखते ही इलाके में कोहराम मच गया.

नानी घर जाने के लिए निकला था: बताया जा रहा कि युवक अपने नानी के पास रोसड़ा जाने के लिए घर से निकला था. मृतक के घर के समीप ही रेल ट्रेक गुजरती है. ऐसे में युवक ट्रेन का इंतेजार कर रहा था. तभी आउटर सिग्नल पर ट्रेन पकड़ने के चक्कर में युवक का पैर फिसल गया और वह गिर गया. इसकी सूचना शनिवार को लोगों को उस वक्त हुई जब लोगों ने उसके शव को झाड़ी में पड़ा हुआ पाया.

मृतक की हुई पहचान: वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है. यूवक की पहचान बखरी थाना क्षेत्र के सलौना वार्ड नंबर 26 के रहने वाले जीवेश मिश्रा के 34 वर्षीय संदीप मिश्रा के रूप में हुई है.

"संदीप दिल्ली में रहकर प्राइवेट काम करता था. वह कल अपने नानी घर जाने के लिए घर से निकला था, उसकी नानी रोसड़ा में रहती है. तभी आउटर सिग्नल पर ट्रेन पकड़ने के चक्कर में उसका पैर फिसल गया और यह हादसा हुआ. हमें इसकी जानकारी आज सुबह हुई." - महेश कुमार पाठक, मृतक का मामा

इसे भी पढ़े- हाथ में मोबाइल और कान में ईयरफोन, रेलवे ट्रैक पर रील्स बनाते दो युवकों की ट्रेन से कटकर मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.