ETV Bharat / state

ट्रेन से कटकर युवक की मौत! छानबीन में जुटी पुलिस, जा रहा था डाल्टनगंज से डेहरी - young man died

Accident in palamu. पलामू में ट्रेन से कटकर एक शख्स की मौत हो गई. युवक मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र का रहने वाला था. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

YOUNG MAN DIED
कॉन्सेप्ट इमेज (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 13, 2024, 4:42 PM IST

पलामूः रेलवे के सीआईसी सेक्शन के डाल्टनगंज और गढ़वा रोड रेलवे स्टेशन के बीच ट्रेन से कट कर एक युवक की मौत हो गई है. मृतक की पहचान मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के नावाटोली के रहने वाले सन्नी अंसारी के रूप में हुई है. सन्नी का शव कजरी और राजहरा के बीच बरामद हुआ है. पुलिस अनुसंधान कर रही है कि यह हादसा है या फिर आत्महत्या.

पड़वा थाना की पुलिस ने सन्नी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में अनुसंधान शुरू किया है. पुलिस ने सन्नी के पास एक रेलवे टिकट बरामद किया है, जिसमें डाल्टनगंज से डेहरी तक की यात्रा का जिक्र है. परिजनों के अनुसार सन्नी अंसारी गुरुवार की रात रांची सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस से डेहरी जाने की बात बोल घर से बाहर निकला था. सुबह पुलिस के द्वारा सूचना दी गई कि उसका शव रेलवे ट्रैक से बरामद किया गया है.

पड़वा थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ है. इसी सूचना के आलोक में पड़वा थाना की पुलिस मौके पर गई थी. बाद में शव की पहचान मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के रहने वाले सन्नी अंसारी के रूप में हुई. पड़वा थाना प्रभारी चंद्रशेखर यादव ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल भेज दिया है. पुलिस मामले में आगे की छानबीन कर रही है. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं, परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ेंः

पलामूः रेलवे के सीआईसी सेक्शन के डाल्टनगंज और गढ़वा रोड रेलवे स्टेशन के बीच ट्रेन से कट कर एक युवक की मौत हो गई है. मृतक की पहचान मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के नावाटोली के रहने वाले सन्नी अंसारी के रूप में हुई है. सन्नी का शव कजरी और राजहरा के बीच बरामद हुआ है. पुलिस अनुसंधान कर रही है कि यह हादसा है या फिर आत्महत्या.

पड़वा थाना की पुलिस ने सन्नी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में अनुसंधान शुरू किया है. पुलिस ने सन्नी के पास एक रेलवे टिकट बरामद किया है, जिसमें डाल्टनगंज से डेहरी तक की यात्रा का जिक्र है. परिजनों के अनुसार सन्नी अंसारी गुरुवार की रात रांची सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस से डेहरी जाने की बात बोल घर से बाहर निकला था. सुबह पुलिस के द्वारा सूचना दी गई कि उसका शव रेलवे ट्रैक से बरामद किया गया है.

पड़वा थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ है. इसी सूचना के आलोक में पड़वा थाना की पुलिस मौके पर गई थी. बाद में शव की पहचान मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के रहने वाले सन्नी अंसारी के रूप में हुई. पड़वा थाना प्रभारी चंद्रशेखर यादव ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल भेज दिया है. पुलिस मामले में आगे की छानबीन कर रही है. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं, परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ेंः

कर्नाटक में झारखंड के मजदूर की मौत, शव को गांव लाने की सरकार से गुहार - Jharkhand worker died

कैदी की कहां हुई मौत जेल या अस्पताल में, परिजनों ने लगाया पिटाई से मौत का आरोप - Prisoner dies in jail

दुमका में मकई लदा ट्रक पलटा, हादसे में एक पर्यटक की मौत, नौ घायल - Tourist Died

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.