बुलंदशहर: जिले में एक युवक ने पड़ोस में रहने वाली गर्लफ्रेंड को गोली मारने के बाद खुद भी सुसाइड कर लिया. गोली चलने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग कमरे में पहुंचे तो लड़की खून से लथपथ जमीन पर पड़ी थी, जबकि लड़का लड़की के पैरों की तरफ गिरा पड़ा था, उसके सिर से खून निकल रहा था.
मिली जानकारी के अनुसार, नयावास गांव में रहने वाले टीटू जाटव (24) के घर के सामने रहने वाले विजयपाल सिंह की बेटी नेहा (22) के साथ करीब 2 साल से अफेयर चल रहा था. नेहा बीए की छात्रा थी, वह एक कॉलेज में पढ़ती थी. जबकि टीटू दिल्ली में रहकर वेल्डिंग का काम करता था. महीने में एक दो बार घर आता था. दोनों की आपस में फोन पर अक्सर बातचीत होती थी. इस बात की जानकारी नेहा के परिवार वालों को हो गई थी. उन्होंने दोनों के रिश्ते का विरोध किया.
गांव के लोगों ने बताया कि नेहा के परिजनों ने उसकी शादी दूसरे लड़के के साथ फिक्स कर दी थी. इसके बाद से टीटू नेहा की शादी का विरोध कर रहा था. टीटू अपना काम छोड़कर दो महीने से अपने घर पर रह रहा था. उसने कई बार लड़की के परिवार वालों को मनाने की कोशिश की. लेकिन, वो नहीं माने. उन्होंने 13 फरवर को शादी की तारीख फिक्स कर दी और कार्ड बांटने शुरू कर दिए थे.
शादी से 8 दिन पहले आज दोपहर अचानक टीटू तमंचा लेकर पहुंचा और सीधे नेहा के घर में घुस गया. उस समय नेहा के परिवार वाले शादी के कार्ड बांटने गए थे. कमरे में जाकर उसने पहले नेहा को पकड़ लिया, जब तक नेहा कुछ समझ पाती, टीटू ने उसे शूट कर दिया. इसके बाद उसी कमरे में ही अपनी कनपटी पर गोली मारकर सुसाइड कर लिया. गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो दोनों की लाश खून से लथपथ पड़ी मिली.
घटना की सूचना पर प्रेमी और प्रेमिका के परिजन मौके पर पहुंचे और दोनों परिवारों में चीख पुकार मच गई. पुलिस को सूचना दी गई. सीओ भास्कर कुमार मिश्रा भारी पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंचे. फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया. इसके बाद सबूत इकठ्ठा कर दोनों के परिवार वालों से पूछताछ की गई. फिर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि लड़के ने लड़की को गोली मारने के बाद खुद भी गोली मारकर जान दे दी. दोनों के परिवार के सदस्यों से पूछताछ की जा रही है. प्रथम दृष्टया दोनों के अफेयर का मामला सामने आ रहा है. लड़की की शादी दूसरी जगह तय होने से लड़का परेशान था.