नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत रविवार देर रात एक युवक एयरटेल के टॉवर पर चढ़कर हाई वोल्टेज ड्रामा किया. युवक टॉवर पर काफी ऊंचाई तक चढ़ गया था, जिसके बाद लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई और उन्होंने पुलिस को मामले की सूचना दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची बिसरख पुलिस ने काफी समझा बूुझाकर युवक को टॉवर से नीचे उतारा. बताया जा रहा है कि डिप्रेशन के चलते युवक टॉवर पर चढ़ गया था.
दरअसल, रविवार देर रात बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीएस पैलेस तिगरी के पास एयरटेल के टॉवर पर एक युवक चढ़ गया. बिसरख थाना प्रभारी ने बताया कि युवक काफी देर तक टॉवर पर चढ़ा रहा. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी समझा बूझाकर युवक को नीचे उतारा. युवक मानसिक रूप से परेशान था जिसको बाद में पुलिस ने घरवालों को सौंप दिया.
ये भी पढ़ें : बारिश का कहरः छत पर खेल रहा था 6 साल का बच्चा, अचानक आगे का हिस्सा भरभराकर गिरा; मलबे में दबकर मासूम की मौत
टॉवर पर चढ़ने वाले युवक नीलेश्वर पांडे ने बताया कि वह डिप्रेशन के चलते काफी परेशान था. इसके बाद वह रविवार देर रात एयरटेल के तिगरी गांव के पास बने टॉवर पर चढ़ गया. इसके बाद टॉवर के नीचे लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. इसके बाद वहां पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंच गई. बिसरख पुलिस द्वारा काफी समझाने के बाद युवक टॉवर से नीचे उतरा. इसके बाद युवक को बिसरख थाने में लाया गया, जहां पर उच्च अधिकारियों ने उसको समझा कर घर भेज दिया.
ये भी पढ़ें : मानसरोवर पार्क इलाके में वाइन शॉप के नजदीक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या, पुलिस को लूट का शक