ETV Bharat / state

बस्ती में बेरहमी: युवक की आंख निकाली, सिर कूंचा, एक्सीडेंट दिखाने के लिए सड़क पर फेंक दिया शव - Murder of young man in Basti - MURDER OF YOUNG MAN IN BASTI

यूपी के बस्ती जिले के छावनी थाना क्षेत्र के कौवाडांड गांव (Murder of young man in Basti) के पास युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई. हत्या की सूचना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 10, 2024, 7:09 PM IST

एएसपी ओपी सिंह ने दी जानकारी (वीडियो क्रेडिट : ETV bharat)

बस्ती : जिले के छावनी थाना क्षेत्र के कौवाडांड गांव के पास युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई. हत्या की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई. हत्यारों ने युवक की पहले बेरहमी से पिटाई की और उसके बाद हत्या कर दी. हत्यारों ने युवक की बांईं आंख निकाल ली और फिर सिर को किसी भारी हथियार से कूंच डाला. पीठ, हाथ और पैर पर भी जख्म के निशान मिले हैं.

जानकारी के मुताबिक, हत्या को एक्सीडेंट दिखाने के लिए सड़क के किनारे बाइक पर युवक की लाश फेंक दी. शव मिलने की सूचना के बाद एसपी समेत जिले के पुलिस अधिकारियों और फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, मृतक की पहचान हरीश शुक्ला (25) से रूप में हुई है. ग्रामीणों के मुताबिक, हरीश गांव-गांव में पानी की पाइप लाइन बिछाने का काम करता था.

पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान जिले के हर्रैया थाना के रहने वाले हरीश शुक्ल पुत्र हरिवंश शुक्ल के रूप में हुई है. वह एक निजी कंपनी में काम करता था. यह कम्पनी इन दिनों छावनी के लोकईपुर गांव में ओवरहेड वाटर टैंक का निर्माण करा रही है, जिसकी देखरेख में हरीश लगा था.

पूछताछ में ग्रामीणों ने बताया कि रविवार की रात करीब 10 बजे हरीश को ओवरहेड टैंक की तरफ बाइक से जाते ग्रामीणों ने अंतिम बार देखा था. सुबह टैंक के करीब ही उसका शव पड़ा मिला. घटनास्थल पर पहुंची हरीश की मां ने बताया कि उनकी गांव के कुछ लोगों से रंजिश चल रही है. आशंका है कि उन लोगों ने घटना को अंजाम दिया है.

एएसपी ओपी सिंह ने बताया कि शव मिलने की सूचना के बाद घटना स्थल का निरीक्षण किया गया. फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल से सुबूत इकट्ठा किए हैं. प्रथम दृष्टया गला दबाकर हत्या की आशंका जताई जा रही है. मृतक के शरीर पर चोट के निशान भी पाए गए हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना के खुलासे के लिए पुलिस की टीम लगाई गई है, जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.

यह भी पढ़ें ; पश्चिम बंगाल: TMC कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या, भाजपा के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज - POST POLL VIOLENCE

यह भी पढ़ें ; पत्नी से अवैध संबंधों में रोड़ा बना युवक तो प्रेमी ने मार डाला; पहले शराब पिलाई, फिर नहर में दे दिया धक्का - Firozabad News

एएसपी ओपी सिंह ने दी जानकारी (वीडियो क्रेडिट : ETV bharat)

बस्ती : जिले के छावनी थाना क्षेत्र के कौवाडांड गांव के पास युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई. हत्या की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई. हत्यारों ने युवक की पहले बेरहमी से पिटाई की और उसके बाद हत्या कर दी. हत्यारों ने युवक की बांईं आंख निकाल ली और फिर सिर को किसी भारी हथियार से कूंच डाला. पीठ, हाथ और पैर पर भी जख्म के निशान मिले हैं.

जानकारी के मुताबिक, हत्या को एक्सीडेंट दिखाने के लिए सड़क के किनारे बाइक पर युवक की लाश फेंक दी. शव मिलने की सूचना के बाद एसपी समेत जिले के पुलिस अधिकारियों और फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, मृतक की पहचान हरीश शुक्ला (25) से रूप में हुई है. ग्रामीणों के मुताबिक, हरीश गांव-गांव में पानी की पाइप लाइन बिछाने का काम करता था.

पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान जिले के हर्रैया थाना के रहने वाले हरीश शुक्ल पुत्र हरिवंश शुक्ल के रूप में हुई है. वह एक निजी कंपनी में काम करता था. यह कम्पनी इन दिनों छावनी के लोकईपुर गांव में ओवरहेड वाटर टैंक का निर्माण करा रही है, जिसकी देखरेख में हरीश लगा था.

पूछताछ में ग्रामीणों ने बताया कि रविवार की रात करीब 10 बजे हरीश को ओवरहेड टैंक की तरफ बाइक से जाते ग्रामीणों ने अंतिम बार देखा था. सुबह टैंक के करीब ही उसका शव पड़ा मिला. घटनास्थल पर पहुंची हरीश की मां ने बताया कि उनकी गांव के कुछ लोगों से रंजिश चल रही है. आशंका है कि उन लोगों ने घटना को अंजाम दिया है.

एएसपी ओपी सिंह ने बताया कि शव मिलने की सूचना के बाद घटना स्थल का निरीक्षण किया गया. फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल से सुबूत इकट्ठा किए हैं. प्रथम दृष्टया गला दबाकर हत्या की आशंका जताई जा रही है. मृतक के शरीर पर चोट के निशान भी पाए गए हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना के खुलासे के लिए पुलिस की टीम लगाई गई है, जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.

यह भी पढ़ें ; पश्चिम बंगाल: TMC कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या, भाजपा के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज - POST POLL VIOLENCE

यह भी पढ़ें ; पत्नी से अवैध संबंधों में रोड़ा बना युवक तो प्रेमी ने मार डाला; पहले शराब पिलाई, फिर नहर में दे दिया धक्का - Firozabad News

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.