गिरिडीहः जिले के बेंगाबाद थाना अंतर्गत सड़क किनारे संदिग्ध परिस्थिति में एक युवक का शव मिला. युवक का शव खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ था. मृत युवक की पहचान बेंगाबाद पंचायत के राताडीह निवासी 37 वर्षीय अरुण कुमार मंडल के रूप में हुई. मृतक के परिजनों ने घटना में हत्या का आरोप लगाया है.
परिजनों का कहना है कि युवक कि हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंका गया है. घटना की सूचना मिलने पर बेंगाबाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है. परिजनों ने घटना में चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए बेंगाबाद थाना में आवेदन दिया है.
इधर, घटना के बाद सड़क दुर्घटना में हत्या और मौत को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक अरुण कुमार मंडल मंगलवार की रात किसी का फोन आने के बाद घर से निकला था. रात करीब 11 बजे के बाद किसी ने मृतक के भाई को फोन पर सूचना दी कि उसका भाई लहूलुहान हालत में सड़क किनारे पड़ा है.
सूचना पाकर मृतक का भाई जब अपने परिजनों के साथ मौके पर पहुंचा तो देखा कि उसका भाई मृत पड़ा है. परिजन उसे आनन-फानन में अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर, पोस्टमार्टम के बाद जब मृतक का शव घर पहुंचा तो परिजनों के चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया.
यह भी पढ़ें:
हाजत में मिला आरोपी का शव! हत्या का आरोप लगाकर परिजनों ने किया हंगामा - Death in police lockup