ETV Bharat / state

गिरिडीह में सड़क किनारे लहूलुहान हालत में मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - Dead body found - DEAD BODY FOUND

गिरिडीह के बेंगाबाद में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव मिला है. परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप लगाया है. चार लोगों के खिलाफ पुलिस को आवेदन भी सौंपा गया है.

Dead body found in Giridih
शोकाकुल परिजन (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 25, 2024, 9:44 PM IST

गिरिडीहः जिले के बेंगाबाद थाना अंतर्गत सड़क किनारे संदिग्ध परिस्थिति में एक युवक का शव मिला. युवक का शव खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ था. मृत युवक की पहचान बेंगाबाद पंचायत के राताडीह निवासी 37 वर्षीय अरुण कुमार मंडल के रूप में हुई. मृतक के परिजनों ने घटना में हत्या का आरोप लगाया है.

परिजनों का कहना है कि युवक कि हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंका गया है. घटना की सूचना मिलने पर बेंगाबाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है. परिजनों ने घटना में चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए बेंगाबाद थाना में आवेदन दिया है.

इधर, घटना के बाद सड़क दुर्घटना में हत्या और मौत को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक अरुण कुमार मंडल मंगलवार की रात किसी का फोन आने के बाद घर से निकला था. रात करीब 11 बजे के बाद किसी ने मृतक के भाई को फोन पर सूचना दी कि उसका भाई लहूलुहान हालत में सड़क किनारे पड़ा है.

सूचना पाकर मृतक का भाई जब अपने परिजनों के साथ मौके पर पहुंचा तो देखा कि उसका भाई मृत पड़ा है. परिजन उसे आनन-फानन में अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर, पोस्टमार्टम के बाद जब मृतक का शव घर पहुंचा तो परिजनों के चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया.

गिरिडीहः जिले के बेंगाबाद थाना अंतर्गत सड़क किनारे संदिग्ध परिस्थिति में एक युवक का शव मिला. युवक का शव खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ था. मृत युवक की पहचान बेंगाबाद पंचायत के राताडीह निवासी 37 वर्षीय अरुण कुमार मंडल के रूप में हुई. मृतक के परिजनों ने घटना में हत्या का आरोप लगाया है.

परिजनों का कहना है कि युवक कि हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंका गया है. घटना की सूचना मिलने पर बेंगाबाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है. परिजनों ने घटना में चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए बेंगाबाद थाना में आवेदन दिया है.

इधर, घटना के बाद सड़क दुर्घटना में हत्या और मौत को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक अरुण कुमार मंडल मंगलवार की रात किसी का फोन आने के बाद घर से निकला था. रात करीब 11 बजे के बाद किसी ने मृतक के भाई को फोन पर सूचना दी कि उसका भाई लहूलुहान हालत में सड़क किनारे पड़ा है.

सूचना पाकर मृतक का भाई जब अपने परिजनों के साथ मौके पर पहुंचा तो देखा कि उसका भाई मृत पड़ा है. परिजन उसे आनन-फानन में अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर, पोस्टमार्टम के बाद जब मृतक का शव घर पहुंचा तो परिजनों के चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया.

यह भी पढ़ें:

हाजत में मिला आरोपी का शव! हत्या का आरोप लगाकर परिजनों ने किया हंगामा - Death in police lockup

घर के पास के कुएं में मिला मां-बेटी का शव, हत्या-आत्महत्या की जांच में जुटी पुलिस - mother daughter Dead body found

कोयल नदी में डूबे नाबालिग का तीन दिनों बाद मिला शव, रील बनाने के दौरान हुआ था हादसा - Minor drowned in Koel river

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.