ETV Bharat / state

धमकियों से परेशान युवक ने की सुसाइड की कोशिश, 15 हजार की उधारी के बदले साढ़े 4 लाख की मांग - Attempted Suicide Due To Threats - ATTEMPTED SUICIDE DUE TO THREATS

15 हजार रुपए की राशि उधार लेने पर आरोपी युवक ने ब्याज के रूप में साढ़े चार लाख रुपए की डिमांड की तो अलवर सदर थाना क्षेत्र के पीड़ित युवक ने आत्महत्या की कोशिश की है. पीड़ित की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

ATTEMPTED SUICIDE DUE TO THREATS
धमकियों से परेशान युवक ने की सुसाइड की कोशिश (फोटो : ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 13, 2024, 2:18 PM IST

अलवर. सदर थाना क्षेत्र में एक युवक को ब्याज देने वाले व्यक्ति ने उसे इतना मानसिक रूप से प्रताड़ित किया कि नौबत आत्महत्या तक पहुंच गई. महज 15 हजार रुपए के मूलधन पर आरोपी ने ब्याज सहित 4 लाख 50 हजार रुपए की लेनदारी बता दी. साथ ही, जमीन जायदाद भी हड़पने का दबाव बनाया. इससे परेशान होकर युवक ने आत्महत्या का प्रयास किया. सदर थाने के एसआई मनोज कुमार ने बताया कि पीड़ित युवक संदीप जाटव ने आरोपी इंद्रजीत गुर्जर के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की रिपोर्ट दर्ज करवाई है.

गनीमत रही कि समय रहते इलाज मिलने की वजह से युवक की जान बच गई. फिलहाल युवक का जिला अस्पताल में इलाज जारी है. वहीं इस मामले को लेकर सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. करीब एक साल पहले उसके साथ काम करने वाले इंद्रजीत गुर्जर से उसने करीब 15 हजार रुपए उधार लिए थे. जिसने एक साल का ब्याज 4 लाख 50 हजार रुपये जोड़ कर उसे बताया. इंद्रजीत गुर्जर ने उसे धमकी देते हुए कहा कि शाम तक रुपये नहीं मिले तो मैं तुम्हारी जमीन पर जबरदस्ती कब्जा कर लूंगा. पीड़ित ने ब्याज की राशि अत्यधिक लिए जाने का विरोध किया तो आरोपी ने कहा - हमारा तो ऐसा ही काम है. आरोपी इस संबंध में लगातार पीड़ित को परेशान करता रहा.

इसे भी पढ़ें- 14 साल की बालिका ने की आत्महत्या, भाई ने जताया मौत पर संदेह - 14 year old suicide in Dungarpur

संदीप जाटव की ओर से पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया गया कि इंद्रजीत गुर्जर ने उसे धमकी देकर आत्महत्या करने पर मजबूर किया. इसलिए उसने आत्महत्या की कोशिश की. इस घटना के संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. एसआई मनोज कुमार ने कहा कि रिपोर्ट प्राप्त हुई है. इस संबंध में जांच शुरू कर दी गई है.

अलवर. सदर थाना क्षेत्र में एक युवक को ब्याज देने वाले व्यक्ति ने उसे इतना मानसिक रूप से प्रताड़ित किया कि नौबत आत्महत्या तक पहुंच गई. महज 15 हजार रुपए के मूलधन पर आरोपी ने ब्याज सहित 4 लाख 50 हजार रुपए की लेनदारी बता दी. साथ ही, जमीन जायदाद भी हड़पने का दबाव बनाया. इससे परेशान होकर युवक ने आत्महत्या का प्रयास किया. सदर थाने के एसआई मनोज कुमार ने बताया कि पीड़ित युवक संदीप जाटव ने आरोपी इंद्रजीत गुर्जर के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की रिपोर्ट दर्ज करवाई है.

गनीमत रही कि समय रहते इलाज मिलने की वजह से युवक की जान बच गई. फिलहाल युवक का जिला अस्पताल में इलाज जारी है. वहीं इस मामले को लेकर सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. करीब एक साल पहले उसके साथ काम करने वाले इंद्रजीत गुर्जर से उसने करीब 15 हजार रुपए उधार लिए थे. जिसने एक साल का ब्याज 4 लाख 50 हजार रुपये जोड़ कर उसे बताया. इंद्रजीत गुर्जर ने उसे धमकी देते हुए कहा कि शाम तक रुपये नहीं मिले तो मैं तुम्हारी जमीन पर जबरदस्ती कब्जा कर लूंगा. पीड़ित ने ब्याज की राशि अत्यधिक लिए जाने का विरोध किया तो आरोपी ने कहा - हमारा तो ऐसा ही काम है. आरोपी इस संबंध में लगातार पीड़ित को परेशान करता रहा.

इसे भी पढ़ें- 14 साल की बालिका ने की आत्महत्या, भाई ने जताया मौत पर संदेह - 14 year old suicide in Dungarpur

संदीप जाटव की ओर से पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया गया कि इंद्रजीत गुर्जर ने उसे धमकी देकर आत्महत्या करने पर मजबूर किया. इसलिए उसने आत्महत्या की कोशिश की. इस घटना के संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. एसआई मनोज कुमार ने कहा कि रिपोर्ट प्राप्त हुई है. इस संबंध में जांच शुरू कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.