पलामू: झारखंड में विधानसभा चुनाव नजदीक है. अगले कुछ सप्ताह में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो जाएगी. विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए नेताओं की कैंपेनिंग भी शुरू हो गई है. सिटिंग विधायक के साथ-साथ बड़े चेहरे टिकट पाने के लिए दौड़ लगा रहे हैं. 2024 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और इंडी गठबंधन के युवा नेता भी चुनाव लड़ने के लिए तैयारी कर रहे हैं. कई युवा नेताओं ने विधानसभा क्षेत्र में कैंपेनिंग भी शुरू कर दी है.
विधानसभा चुनाव को लेकर युवा नेताओं की सबसे लंबी कतार डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र में है. भारतीय जनता पार्टी के ज्योति पांडेय, कांग्रेस के मणिकांत सिंह, अभिषेक तिवारी झारखंड मुक्ति मोर्चा के सन्नी शुक्ला का नाम शामिल है. बिश्रामपुर विधानसभा सीट से भाजपा के सुरेंद्र विश्वकर्मा, कांग्रेस के पूर्णिमा पांडेय समेत कई नाम शामिल हैं. ज्योति पांडे भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष हैं. सन्नी शुक्ला जेएमएम युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष है. मणिकांत सिंह युथ कांग्रेस के राज्य प्रवक्ता हैं जबकि अभिषेक तिवारी प्रदेश महासचिव हैं.
छत्तरपुर विधानसभा सीट से राजद के प्रकाश राम समेत कई नाम शामिल है. पांकि और हुसैनाबाद विधानसभा सीट पर भी कई युवा दोनो तरफ दावेदारी प्रस्तुत कर रहे है. डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र में ज्योति पांडेय भारतीय जनता के लिए कैम्पेन कर है, इस दौरान वे केंद्र की योजनाओं की जानकारी को साझा कर रहे है जबकि लोगों की समस्याओं को सुन रहे है. पलामू के इलाके में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में युवा नेताओ ने चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है.
छात्र राजनीति से राजनीति शुरू किए हैं. छात्र समेत कई आंदोलन में भाग लिए हैं. पार्टी जो भी निर्णय ले पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता हैं. युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष हैं पूरे जिले का दौरा करते हैं और लोगों की समस्याओं का समाधान करते हैं- ज्योति पांडेय, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष, भाजपा
अच्छे कार्यकर्ता की तरह अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर रहे हैं, पार्टी जो निर्णय ले. बैठक में दावेदारी को लेकर बात उठी थी. राजनीति में युवाओं को आगे आना चाहिए.- मणिकांत सिंह, प्रवक्ता, यूथ कांग्रेस
बदलते समय के साथ युवाओं को राजनीति में आगे आना जरूरी है. पार्टी जो भूमिका दे उसका पालन होगा- सन्नी शुक्ला, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष, जेएमएम
ये भी पढ़ें-