ETV Bharat / state

चूरू में संदिग्ध अवस्था में मिला युवती का शव, लोगों का हंगामा, यहां जानिए पूरा मामला - Ruckus in Churu - RUCKUS IN CHURU

Ruckus in Churu, चूरू की एक होटल में युवती का शव मिलने के बाद हंगामा शुरू हो गया. परिजनों ने धर्म विशेष के लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दी है. इसके बाद विधायक और सर्व समाज के लोगों ने मोर्चरी के बाहर कार्रवाई को लेकर प्रदर्शन किया.

CHURU WOMAN DEATH CASE
चूरू की होटल में युवती की मौत
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 21, 2024, 3:26 PM IST

चूरू की होटल में युवती की मौत

चूरू. राजस्थान के चूरू शहर के एक होटल में संचालित ब्यूटी पार्लर में संदिग्ध अवस्था में शनिवार रात में एक युवती का शव मिला. सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर संबंधित साक्ष्य जुटाए. पुलिस ने शव को राजकीय डीबी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए थाने में धर्म विशेष के लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दी है. मौके पर पहुंचे विधायक सहारण ने भी सर्व समाज के साथ रविवार को मोर्चरी के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया.

कोतवाली थाने के ASI गिरधारीलाल ने बताया कि शहर की एक होटल में एक ब्यूटी पार्लर संचालित है, जिसमें एक युवती का शव मिला. परिजनों के अनुसार 24 वर्षीय युवती ब्यूटी पार्लर में काम करती थी. शनिवार को देर तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसे कॉल किया तो उसने नहीं उठाया. युवती के पिता मौके पर पहुंचे तो बेटी का शव देख हतप्रभ रह गए.

इसे भी पढ़ें : मातम में बदली शादी की खुशियां, युवक ने की आत्महत्या.. 3 दिन बाद होनी थी शादी - Suicide in Banswara

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका : मृतक युवती के परिजनों ने युवती की हत्या की आशंका जताई है. उन्होंने शव लेने से इंकार कर दिया. परिजनों ने होटल स्टाफ के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दी है, जिसके बाद पुलिस ने तीन लोगों को राउंड अप किया है. विशेष समुदाय के युवकों पर हत्या का आरोप होने के चलते मोर्चरी के आगे लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. इस बीच विधायक हरलाल सहारण भी पहुंचे और पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की. परिजन और सर्व समाज के लोग आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं.

चूरू की होटल में युवती की मौत

चूरू. राजस्थान के चूरू शहर के एक होटल में संचालित ब्यूटी पार्लर में संदिग्ध अवस्था में शनिवार रात में एक युवती का शव मिला. सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर संबंधित साक्ष्य जुटाए. पुलिस ने शव को राजकीय डीबी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए थाने में धर्म विशेष के लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दी है. मौके पर पहुंचे विधायक सहारण ने भी सर्व समाज के साथ रविवार को मोर्चरी के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया.

कोतवाली थाने के ASI गिरधारीलाल ने बताया कि शहर की एक होटल में एक ब्यूटी पार्लर संचालित है, जिसमें एक युवती का शव मिला. परिजनों के अनुसार 24 वर्षीय युवती ब्यूटी पार्लर में काम करती थी. शनिवार को देर तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसे कॉल किया तो उसने नहीं उठाया. युवती के पिता मौके पर पहुंचे तो बेटी का शव देख हतप्रभ रह गए.

इसे भी पढ़ें : मातम में बदली शादी की खुशियां, युवक ने की आत्महत्या.. 3 दिन बाद होनी थी शादी - Suicide in Banswara

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका : मृतक युवती के परिजनों ने युवती की हत्या की आशंका जताई है. उन्होंने शव लेने से इंकार कर दिया. परिजनों ने होटल स्टाफ के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दी है, जिसके बाद पुलिस ने तीन लोगों को राउंड अप किया है. विशेष समुदाय के युवकों पर हत्या का आरोप होने के चलते मोर्चरी के आगे लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. इस बीच विधायक हरलाल सहारण भी पहुंचे और पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की. परिजन और सर्व समाज के लोग आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.