लखनऊः इस बार योगी सरकार (Yogi Government ) ने सरकारी कर्मचारियों (UP Government Employees) को दीपावली का गिफ्ट दिया है. डीए बढ़ाने के साथ ही सरकार की ओर से कर्मचारियों को वेतन और बोनस दिया गया है. योगी सरकार के इस फैसले को लेकर कर्मचारी संगठन ने सराहा है. बुधवार को सरकारी कर्मचारियों को वेतन और पेंशन का भुगतान कर दिया गया. इस संबंध में आदेश पहले ही जारी हो चुका था.
आदेश जारी हो चुका है: बता दें कि बीते दिनों अपर मुख्य सचिव की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किया गया था. इस आदेश में कहा गया था कि दीपावली 31 अक्टूबर, 2 नवंबर को गोवर्धन पूजा और 3 नवंबर को भैय्या दूज का पर्व होने के कारण सभी कर्मचारियों को 30 अक्टूबर को वेतन जारी कर दिया जाए. इस संबंध में उनकी ओर से सभी जिलों के डीएम को आदेश भेजा गया था.
कितने कर्मचारी और पेंशन भोगी हैं प्रदेश में: आपको बता दें कि प्रदेश में 8 लाख सरकारी कर्मचारी और चार लाख पेंशन भोगी हैं. सरकार की ओर से कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को दीपावली से पहले भुगतान करने का आदेश दिया गया है. इस कर्मचारियों में खुशी की लहर है.
क्यों दिया गया आदेश: सरकारी कर्मचारियों का वेतन माह की 1 या 2 तारीख को आ जाता है. इस बार दीपावली का पर्व 31 अक्टूबर को पड़ रहा है. इस वजह से कर्मचारियों की ओर से मांग की गई थी कि दीपावली से पहले उन्हें वेतन का भुगतान किया जाए. कर्मचारी संगठनों की ओर से भी इसकी मांग उठाई गई थी. इसे सरकार ने गंभीरता से लेते हुए 31 अक्टूबर से पहले ही वेतन भुगतान करने का आदेश जारी कर दिया था. आदेश में 30 अक्टूबर को भुगतान करने का आदेश दिया गया है.
महंगाई भत्ता बढ़ा चुकी सरकारः योगी सरकार 12 लाख राज्य कर्मचारियों और पेंशनर्स के डीए (महंगाई भत्ते) में 3 फीसदी के इजाफे की घोषणा पहले ही कर चुकी है. इस घोषणा के बाद ही डीए अब 53 फीसदी मिला करेगा. उम्मीद की जा रही है कि डीए और बोनस आने वाली सैलरी और पेंशन में जुड़कर आएगा.