रांचीः पीएम मोदी के दो दिवसीय झारखंड दौरा सफल मान रही बीजेपी फीलगुड में है. चुनावी सभा के साथ-साथ रांची में रोड शो का चुनावी समर में प्रभाव पड़ने का दावा कर रही झारखंड बीजेपी जल्द ही दूसरे बड़े नेताओं की चुनावी सभा कराने की तैयारी में हैं. आने वाले समय में बीजेपी के बड़े नेताओं में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की चुनावी सभा शामिल है.
जानकारी के मुताबिक योगी आदित्यनाथ की चुनावी सभा पलामू और खूंटी लोकसभा क्षेत्र में तय किया जा रहा है. इसके अलावे बीजेपी के जो बड़े नेता झारखंड के चुनावी समर में उतरने वाले हैं उनमें अमित शाह, राजनाथ सिंह आदि शामिल हैं. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता अनिमेष कुमार सिंह कहते हैं कि पीएम का चुनावी दौरा ऐतिहासिक रहा. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कई बड़े नेताओं का दौरा होगा जो जनता से सीधे संवाद कर मोदी सरकार की उपलब्धि को रखने का काम करेंगे.
झारखंड बीजेपी का पहले चरण के चुनाव पर नजर
चुनाव अभियान को धारदार बनाने में जुटी बीजेपी झारखंड में होने वाले पहले चरण के चुनाव पर नजर रख रही है. इस चरण में चार सीटों पर चुनाव होने हैं जिसमें खूंटी, सिंहभूम, लोहरदगा और पलामू शामिल हैं. 2019 के चुनाव में बीजेपी सिंहभूम सीट को छोड़कर शेष सभी तीन सीट जीतने में सफल रही थी, हालांकि इस बार सिंहभूम सीट से पिछले चुनाव को जीतने वाली कांग्रेस की गीता कोड़ा बीजेपी के टिकट पर किस्मत आजमा रही हैं. आपको बता दें कि पहले चरण की चार सीटों में तीन एसटी के लिए रिजर्व है और एक एससी के लिए आरक्षित है. ऐसे में बीजेपी को उम्मीद है कि जनजातियों के लिए मोदी सरकार द्वारा किए गए कार्य का फलाफल जरूर मिलेगा और सभी चारों सीट जीतने में जरूर सफल होंगे.
ये भी पढ़ेंः
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मगही-भोजपुरी अवतार, कहा- रउवा सब के प्रणाम, गोड़ लागत ही