नई दिल्ली: दिल्ली में 25 मई को मतदान होगा और भारतीय जनता पार्टी के तमाम दिग्गज अपने प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिए प्रचार में कोई कमी नहीं रहने देना चाहते. सोमवार 20 मई को बीजेपी के तीन बड़े चेहरे दिल्ली में ताल ठोकते नजर आएंगे.
20 मई को बीजेपी के ये दिग्गज दिल्ली के मैदान में
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दिल्ली में जनसभा करेंगे
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी दिल्ली में
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का दिल्ली में चुनावी प्रचार
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी हर्ष मल्होत्रा के समर्थन में मयूर विहार में आज शाम 6:15 बजे एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान वो भाजपा प्रत्याशी हर्ष मल्होत्रा के समर्थन में वोट मांगते हुए नजर आएंगे.
दूसरी तरफ दक्षिणी दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बीजेपी प्रत्याशी रामवीर सिंह बिधूड़ी के समर्थन में संगम विहार इलाके में एक बड़ी रैली को संबोधित करेंगे. केंद्रीय मंत्री शाह शाम साढ़े 6 बजे इस रैली को संबोधित करेंगे और बीजेपी उम्मीदवार के समर्थन में वोट की अपील करेंगे.
वहीं आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा मालवीय नगर इलाके में नई दिल्ली से बीजेपी की लोकसभा प्रत्याशी बांसुरी स्वराज के समर्थन में रोड शो करेंगे. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा नई दिल्ली लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी बांसुरी स्वराज के समर्थन में मालवीय नगर इलाके में रोड शो करेंगे इस दौरान वो बीजेपी के समर्थन में वोट मांगते हुए नजर आएंगे.
बता दें 25 मई को मतदान होगा ऐसे में अंतिम समय में बीजेपी पूरी ताकत के साथ चुनाव मैदान में उतर गई है. बीजेपी के बड़े-बड़े नेता पहले से ही देश की राजधानी दिल्ली में डेरा जमाए हुए हैं. वहीं अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज चुनावी प्रचार करेंगे.
इससे पहले दिल्ली में कई बड़े स्टार प्रचारक बीजेपी के समर्थन में जनसभा और रैली कर चुके हैं. इनमें असम के मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्वा सरमा, तमिलनाडु के प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री राजवर्धन सिंह राठौड़, मुंबई से बीजेपी सांसद नवनीत राणा, राजस्थान से उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी समेत कई दिग्गज नेता दिल्ली में नजर आए.
ये भी पढ़ें- स्वाति मालीवाल मामले में बांसुरी ने बिभव कुमार को बताया 'दुशासन', Madhavi Latha ने केजरीवाल पर साधा निशाना